Saturday, June 4, 2011

कार्यशाला में व्यापारियों को दी गई भुगतान संबंधी जानकारी


रानीगंज (अररिया) : लघु कर दाता योजना के तहत वाणिज्य कर विभाग ने गुरुवार को रानीगंज में एक कार्यशाला सह शिविर का आयोजन किया जिसमें व्यापारियों को भुगतान संबंधी जानकारी दी गयी एवं व्यापारियों को निबंधित किया गया। सुबे के उप मुख्य मंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी के निर्देश पर गुरुवार को लगाये गये शिविर में दर्जनों व्यापारियों ने लघु कर दाता योजना के तहत निबंधन की प्रक्रिया अपनायी। वाणिजय कर उपायुक्त एके दास की अध्यक्षता में सीटीओ नरेन्द्र कुमार ने व्यापारियों को इस योजना का लाभ बताया। 5 लाख से 40 लाख तक का वार्षिक कारोबार करने वालों के लिए एक मुस्त दस हजार रुपये कर जमा कराने क सुविधा सरकार ने दी है। योजना का लाभ लेते हुए व्यापारियों ने बताया कि इससे न सिर्फ बार-बार रिटर्न भरने से निजात मिलेगा बल्कि विभागीय भयादोहन से भी मुक्ति मिलेगी। कार्यशाला में व्यापारियों को कर संबंधी सख्त कानून की भी जानकारी दी गयी। वाणिज्य कर आयुक्त एके दास ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों को कर भुगतान संबंधी जानकारियों का अभाव है और इसे वे काफी जटिल समझते हैं जब कि ऐसी धारणा गलत है। इसे समाप्त करने के लिए विभाग छोटे-छोटे कस्बे-बाजारों में शिविर का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर सहायक शशि भूषण प्रसाद, विनोदानन्द मेहता सहित व्यापारीगण थे।

0 comments:

Post a Comment