अररिया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग महज राजनीतिक नौटंकी है तथा इसके माध्यम से नीतीश सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यह बातें बुधवार को लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह अररिया के विधायक जाकिर अनवर ने प्रेस वार्ता में अररिया में कही। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए जो अहर्ताएं होनी चाहिए उस पर बिहार खरा नहीं उतरता है। इसलिए सरकार भी जानती है कि यह मांग पूरी नहीं होने वाली है। श्री जाकिर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार सही मायने में बिहार का विकास करना चाहते हैं तो उन्हें राज्य को विशेष आर्थिक सहायता(पैकेज) देने की मांग करनी चाहिए। वहीं विधायक श्री अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना कम करने की मांग भी हास्यास्पद है। बिहार में जो भी विकास दिख रहा है वह केंद्रीय योजनाओं की देन है। उन्होंने कहा कि आज जिस विकास के नाम पर नीतीश कुमार सुशासन बाबू बन रहे हैं वह वास्तव में केंद्र सरकार की ही देन है। बिहार में केंद्र की बदौलत जो अच्छा कार्य हो रहा है उसका श्रेय नीतीश कुमार खूद ले लेते हैं जबकि अन्य समस्याओं का ठीकरा केंद्र पर ही फोड़ते हैं। बिजली संकट पर बार- बार केंद्र को जिम्मेदार ठहरा कर राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ना चाहती है। जबकि अररिया के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली, तार, पोल, ट्रांसफार्मर के नाम पर बिचौलियों द्वारा अवैध उगाही की जा रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा है कि इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।
Wednesday, June 1, 2011
विशेष राज्य की मांग महज राजनीतिक नौटंकी : जाकिर
अररिया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग महज राजनीतिक नौटंकी है तथा इसके माध्यम से नीतीश सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यह बातें बुधवार को लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह अररिया के विधायक जाकिर अनवर ने प्रेस वार्ता में अररिया में कही। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए जो अहर्ताएं होनी चाहिए उस पर बिहार खरा नहीं उतरता है। इसलिए सरकार भी जानती है कि यह मांग पूरी नहीं होने वाली है। श्री जाकिर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार सही मायने में बिहार का विकास करना चाहते हैं तो उन्हें राज्य को विशेष आर्थिक सहायता(पैकेज) देने की मांग करनी चाहिए। वहीं विधायक श्री अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना कम करने की मांग भी हास्यास्पद है। बिहार में जो भी विकास दिख रहा है वह केंद्रीय योजनाओं की देन है। उन्होंने कहा कि आज जिस विकास के नाम पर नीतीश कुमार सुशासन बाबू बन रहे हैं वह वास्तव में केंद्र सरकार की ही देन है। बिहार में केंद्र की बदौलत जो अच्छा कार्य हो रहा है उसका श्रेय नीतीश कुमार खूद ले लेते हैं जबकि अन्य समस्याओं का ठीकरा केंद्र पर ही फोड़ते हैं। बिजली संकट पर बार- बार केंद्र को जिम्मेदार ठहरा कर राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ना चाहती है। जबकि अररिया के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली, तार, पोल, ट्रांसफार्मर के नाम पर बिचौलियों द्वारा अवैध उगाही की जा रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा है कि इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment