Thursday, April 5, 2012

महावीर जयंती पर निकली प्रभातफेरी


अररिया : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने प्रभातफेरी निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ निर्धारित स्थल तेरापंथ भवन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। प्रभातफेरी में शामिल सफेद वस्त्र व पीले वस्त्र में पुरूषों व महिलाएं महावीर के संदेशों को जनजन तक पहुंचायेंगे आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण व महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात वयोवृद्ध मूलचंद जी मालू का स्थानीय सभा के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कल्पना चिंडालिया, सरिता बेगवानी, प्रेरणा बेगवानी, अंकित विनय, मनोज बरडिया, मनोज झावक, कोमल, खुशबू, सुशीला देवी दुधेडिया, सुरभि, गुंजन बैद, नरेन्द्र हीरावत, कविता बोथरा, भैरूदान भूरा, राजू दुधेडिया, सागरमल चिंडालिया आदि ने अपने संबोधन में भगवान महावीर के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रस्तुति के लिए महिला मंडल द्वारा कन्या मंडल की सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चोरडि़या ने किया।
बाक्स के लिए
निष्ठावान श्रावक को किया गया सम्मानित
अररिया:
महावीर जयंती के अवसर पर तेरापंथ के निष्ठावान श्रावक सौ वर्षीय मूलचंद मालू को जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से सम्मानित किया गया। जयंती पर जहां लोगों ने प्रभात फेर निकाली वहीं सौ वर्ष पूरा होने पर सूजानगढ़, राजस्थान के मूल निवासी मूलचंद मालू को सभा की ओर से शाल और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शांति लाल जैन, सभा के अध्यक्ष सागर मल चिंडालिया, मंत्री ख्ेामकरण बेगवानी, हनुमान मल जैन, भेरोदान भूरा, युवराज छाजड़ व महिला सदस्य व तेरापंथ युवक परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे।

गैस एजेंसी कर्मचारी से 95 हजार की लूट


फारबिसगंज (अररिया) : दो मोटरसाइकिल पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने फारबिसगंज के पुस्तकालय रोड से बुधवार को बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे पद्म गैस एजेंसी के दो कर्मचारियों से करीब 95 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पीछा किए जाने पर मटियारी के पास अपराधी मोटरसाइकिल व हथियार छोड़ फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार इंडेन कंपनी के पद्म गैस एजेंसी के कर्मी दुर्गानंद झा व गयाकांत मिश्र कार्यालय से रुपये लेकर एसबीआई बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान पुस्तकालय रोड में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा थैला लूट लिया और भागने लगे। वहां मौजूद स्थानीय एक पत्रकार एवं एक व्यक्ति ने भाग रहे अपराधियों का पीछा मोटरसाइकिल से ही करना शुरू कर दिया। करीब दो किमी तक अपराधी और पीछा कर रहे लोगों के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा। इस दौरान अपराधियों ने पीछा कर रहे लोगों पर गोली चलाने का भी प्रयास किया, लेकिन गोली फायर नहीं हुआ। परंतु तेजी से भागने के क्रम में मटियारी चौहान टोला रोड के समीप अपराधी मोटरसाइकिल सहित गिर गए, जिसके बाद मोटरसाइकिल तथा खाली थैला छोड़कर दोनों अपराधी पैदल ही खेत के रास्ते भाग निकले। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस पहुंचकर अपराधियों के छूटे मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस तथा हेलमेट बरामद किया। पुलिस ने अपराधियों द्वारा छोड़े गए लाल रंग की बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही अररिया एसपी शिवदीप लांडे, फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर व पुलिस बल मटियारी स्थित घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। एसपी ने कहा कि घटना में शामिल दोनों अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है। दो दिनों के अंदर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पलासी में मिले अवशेष महाभारत कालीन?



पलासी (अररिया) : पलासी प्रखंड के बरहकुंबा पंचायत अंतर्गत पिपरा-दौलतपुर गांव के भूसी पोखर से खुदाई के दौरान मिले मूर्ति व अवशेष महाभारत कालीन हो सकते हैं। सूचना पर गुरुवार को एसपी शिवदीप लांडे ने उक्त स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बरामद मूर्ति व अवशेष के अवलोकन के बाद बताया कि प्रतिमा काले रंग के पत्थर का है जो दक्षिण भारत की कलाकृति से मेल खाता है। उन्होंने कहा कि भूसी पोखर की मिट्टी मध्य बिहार की मिट्टी जैसा लगती है। श्री लांडे ने बताया कि
इस क्षेत्र में महाभारत कालीन इतिहास रहा है। संभवत: यह उसी काल के किसी राजा का हो सकता है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि इस बाबत बिहार सरकार व पुरातत्व विभाग को लिखा जायेगा।
पलासी प्रखंड के बरहकुंबा पंचायत अंतर्गत पिपरा-दौलतपुर गांव के भूसी पोखर की खुदाई के दौरान बुधवार को ग्रामीणों को एक टूटी हुई मूर्ति व प्राचीन काल के भवन के अवशेष आदि मिले थे। जिसके बाद यह गांव चर्चा में आ गया है। मिली मूर्ति संभवत: शिव की है जिसे पास के मंदिर में रखा गया है। वहीं खुदाई के दौरान मोटी दीवार भी दिखाई दी तथा प्राचीन कालीन ईट आदि भी मिले हैं। तबसे कयास लगाया जा रहा है कि ये अवशेष अति प्राचीन हैं। शास्त्रों के अनुसार महाभारत काल में अपने अज्ञातवास के दौरान पांडव इसी क्षेत्र में रहे थे। उस समय के काफी प्रमाण भी मिले हैं। कुआड़ी स्थित सुंदरनाथ मंदिर आदि भी उसी काल के बताए जाते हैं। खुदाई के दौरान मिले अवशेष भी उसी काल के होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
स्थल निरीक्षण करने पहुंचे एसपी श्री लांडे को ग्रामीणों ने बताया कि यह पोखर करीब आठ एकड़ भूमि में है, जो बिहार सरकार की है। इस पोखर में प्राय: पानी भरा रहता था, किंतु पहली बार इसका पानी सूखा है। श्री लांडे समीप के ही मां भगवती मंदिर गए, रखी गयी शिवजी की मूर्ति का भी बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह मूर्ति प्राचीन काल के किसी राजा-महाराजा के समय का लगता है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि इस प्रकार की संरचना 700 ई. के महाराजा कुसुम सिंह के काल जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काफी ऐतिहासिक है इसलिए इस पोखर की खुदाई भी होनी चाहिए। श्री लांडे ने बताया कि इस बाबत वे बिहार सरकार व पुरातत्व विभाग को लिखेंगे। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, थानाध्यक्ष आरबी सिंह, पीएसआई मिथलेश कुमार, स्थानीय मुखिया संतोष मंडल, पसस अनिल यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

सीमा का नोमेन्स लेंड अतिक्रमण कारियोंका कब्जा


कुर्साकांटा (अररिया) : अररिया जिले से लगने वाली भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा का नोमेन्स लेंड अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है। अधिकारी इसे मुक्त कराने में विफल रहे। सीमा पर लगे पीलरों की हालत भी जर्जर है। 2007 में भारत-नेपाल के संयुक्त दल के द्वारा हुए एक सर्वे के मुताबिक कुर्साकांटा प्रखंड के सीमावर्ती गांव असराहा की ओर नजर डाले तो यहां पूरी सीमा अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है।
प्रखंड के असराहा, मधुबनी लैलोखर, डुमरिया भाग पलासी को मिलाकर कुल 241 परिवार सीमापर अवैध रूप से कब्जा कर बसे हुए हैं। सोनामणि गोदाम की ओर भी नजर डाले तो बिल्कुल सीमा के पास ही बसे थाना की हालत ऐसी ही है। इसी प्रकार 24वीं एवं 28वीं बटालियन एसएसबी के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मुरारीपुर में 45, बरमसिया में 74, कुचहा में 37, आमगाछी में 25 परिवारों का अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नजायज ढंग से लोग बसे हुए हैं। आज स्थिति यह है कि अतिक्रमण ने सीमा को पूरी तरह अस्तित्व हीन बना दिया है और सरकारी तंत्र चैन की नींद में हैं।

लड़कियों में बढ़ी शिक्षा की ललक

बसैटी (अररिया), : कभी पर्दा प्रथा के कारण लड़कियों को विद्यालय जाना तो दूर घर से निकलना मुश्किल था। परंतु आज शिक्षा की बढ़ती ललक ने रानीगंज के सदूर ग्रामीण क्षेत्रों सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन 10-15 किमी दूर पैदल व साइकिल से छात्राएं हांसा उच्च विद्यालय व रानीगंज पढ़ने जाती हैं। बसैटी, बौसी, फरकिया पंचायत की छात्रा अस्मत, नेहा, प्रीति कुमारी कहती है कि हमारे गांव उच्च विद्यालय नही है जिस कारण हमलोगों को प्रतिदिन हांसा विद्यालय जाना पड़ता है। हालांकि रोजाना जाने से थक जाते हैं। घर में पढ़ाई नही कर पाते हैं। अब मरे अभिभावक भी विद्यालय जाने से नही रोकते हैं परंतु इतनी दूर जाने पर थोड़े चिंतित जरूर रहते हैं। वहीं सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका मदीना खातुन कहती है कि अभी के दौड़ में सभी अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं परंतु 1960 के दशक में केवल गिने चुने लोग ही अपनी बच्चियों को पढ़ाते थे। पर्दा प्रथा आम थी। बदलते समाज की इस सोच एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है। आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़के से पीछे नही है। वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल भी स्वीकार करते हैं क विद्यालयों में छात्राएं की संख्या अधिक देखी जा रही है। ज्ञात हो कि बसैटी, बौसी, फरकिया, धोबिनियां, घघरी, मझुआ पूरब, पहुंसरा आदि पंचायतों के एक भी उ. विद्यालय नहीं रहने के कारण यहां की छात्रा हांसा व रानीगंज पढ़ने जाती है।

बहू को मारपीट कर जलाने का प्रयास


अररिया : जोकीहाट थाना क्षेत्र के सतबीट्टा गांव में मंगलवार की रात दहेज के लिए ससुराल वालों ने अपनी बहू को पहले मारपीट की फिर देह पर केरोसीन छिड़क कर ढि़बरी से आग लगाने का प्रयास किया। महिला ने किसी तरह आग बुझा लिया तथा घायलावस्था में ही सुबह अपने बच्चों के साथ समाहरणालय पहुंची। जहां अधिकारियों के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया। एसडीपीओ मो. कासिम भी अस्पताल पहुंचकर महिला से जरूरी पूछताछ की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जोकीहाट पुलिस को निर्देश दिया है।
पीड़ित महिला सकीला बानो बनारस के भदोही की रहने वाली है। करीब 10 वर्ष पूर्व सतबीट्टा गांव निवासी नबाबुल से उसने शादी की थी। दो माह पूर्व ही वह अपने पति के साथ बनारस से गांव आयी थी। पीड़िता ने बताया कि उनके पति नबाबुल बनारस के भदोही में कालीन बनाने का काम करते थे। शादी के बाद वे लोग वहीं रहते थे तथा दो माह पूर्व ही ससुराल आये थे। लेकिन खाली हाथ ससुराल आने पर उनके ससुर, सास एवं देवर उसे प्रताड़ित करने लगे। उनके पति जब अपने पिता व भाई का विरोध करते थे तो उसके साथ भी मारपीट की जाती थी। मंगलवार की रात चांदनी रात में उनके पति गेहूं काटने के लिए गये थे और वह घर में अपने बच्चों के साथ सोयी हुई थी। इस बीच उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। मौका देखकर देवर ने जलती ढि़वरी उसके शरीर पर फेंक दिया। किरासन तेल के छिड़कते ही आग उसके कपड़े में पकड़ लिया जिससे वह बुरी तरह जल गयी। घटना के बाद रात भर वह जलन से कराहती रही लेकिन ससुराल वाले तो दूर उसके पति भी अपने पिता व भाई के डर से उसे चिकित्सा के लिए अस्पताल नही पहुंचाया। ससुराल वालों का रवैया देख वह अपने चार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बुधवार की सुबह समहरणालय पहुंच गयी। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये कई कर्मियों ने पानी व बिस्किट की व्यवस्था की फिर इसकी सूचना पुलिस को दी।

327 नि:शक्तों के बीच प्रमाण पत्र वितरित

कुर्साकांटा (अररिया) : बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में 327 नि:शक्तों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पांडे एवं प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। नि:शक्त जनों को विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु चलाये गये अभियान समर्थ के तहत जिले में विकलांगों के बीच 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक दूसरे चरण का शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 9 अप्रैल को कुर्साकांटा कुआड़ी, लैलोखर, पहुंसी, हरिरा एवं डुमरिया पंचायत का, 10 अप्रैल को रहटमीना, सौरगांव, लक्ष्मीपुर, सिकटिया, शंकरपुर एवं जागिर परासी पंचायत के विकलांगों को जांचोपरांत प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे। वहीं 11 अप्रैल को प्रखंड के सभी मूक वधिर दृष्टिवादिता एवं बहु नि:शक्त लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे। मौके पर प्रमुख धनजीत सिंह, समिति सदस्य मनोज कुमार झा, रामराज साह, अमेश विश्वास आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

परिभ्रमण के लिए बच्चों का दल धरान रवाना


अररिया : स्थानीय वार्ड नं. 23 स्थित सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में संचालित नि:शुल्क शिक्षण संस्थान अररिया ठाकुरबाड़ी गुरुकुल के बच्चों का जत्था शैक्षिक परिभ्रमण पर रवाना हुआ। बुधवार को मंदिर परिसर से ही बच्चों के परिभ्रमण वाहन को वार्ड नं. 23 की वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुरुकुल का 9वें स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों को परिभ्रमण के लिए नेपाल स्थित धरान ले जाया गया। बच्चों को रवाना करते वक्त वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने कहा कि गुरुकुल का भविष्य बेहतर है। नि:शुल्क होने के बावजूद शिक्षक नौ वर्षो से सेवा दे रहे है, यह बहुत बड़ी बात है। परिभ्रमण दल में 40 बच्चों के साथ गुरुकुल संचालक सह संस्थापक पंडित कृष्णकांत तिवारी शिक्षक विष्णु कुमार, सुशील कुमार, नवीन मंडल, संजय ठाकुर, सिट्टू आदि शामिल है। परिभ्रमण दल के रवानगी मौके पर प्रो. कमल नारायण यादव, रामलखन राम, भागीरथी गंगा, रामकुमार भगत रामजी भगत, गोपेन्द्र प्र. मंडल, सुमित कुमार सुमन, सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का उद्घाटन

कुर्साकांटा (अररिया) : तेरहवीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत शरणपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में चार लाख 66 हजार की राशि से आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या पांच के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्र प्रकाश एवं पंचायत के मुखिया नारायण मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को किया गया। उद्घाटन के अवसर पर बीपीआरओ चंद्र प्रकाश ने सेविका को केन्द्र को सुचारु से चलाने एवं पोषाहार वितरण आदि कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये। मौके पर मुखिया नारायण मंडल ने पोषक क्षेत्र के अभिवावकों से केंद्र पर बच्चे को भेजने का अनुरोध किया। बीपीआरओ ने प्रखंड हरिरा पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। मौके पर जमीन दाता चंद्रानंद यादव, सीताराम यादव, समिति कमलानंद यादव, प्रवीण यादव, रानी देवी, शंभू नाथ झा, राजीव, मुकेश आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

आरडी शर्मा ने दिया योगदान

बथनाहा : एसएसबी 24वीं बटालियन के प्रभारी सेनानायक के रूप में बुधवार को उप सेनानायक आरडी शर्मा ने योगदान दिया है। श्री शर्मा 35वीं बटालियन राजनगर में पदस्थापित हैं। उन्होंने 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिहं के अवकाश जाने के उपरांत बुधवार को बटालियन मुख्यालय में प्रभारी सेनानायक के रूप में अपना योगदान दिया।

थाना परिसर में गुंज रही हरे रामा हरे कृष्णा



बसैटी (अररिया), : रामनवमी के अवसर पर बौसी थाना परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर में पिछले तीन दिनों से हरे रामा हरे कृष्णा की धून गूंज रही है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला का भी भव्य आयोजन किया गया है। मंगलवार की संध्या पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे, डीएसपी बदरे आलम, इंस्पेक्टर ललन पांडे भी पहुंचे तथा भक्तिमय माहौल में संकीर्तन का आनंद उठाये तथा विधि व्यवस्था की जानकारी लिए एवं थाना अध्यक्ष को कई निर्देश दिये। पुजारी टीका झा ने बताया कि बीते सोमवार से अष्टयाम आयोजन किया गया है जिसमें दो दर्जन से अधिक कीर्तन मंडलियों हिस्सा लिया है। अष्टयाम से पूर्व 24 घंटे का रामायण पाठ किया गया था। यह अष्टयाम 6 अप्रैल तक चलेगा। मालूम हो कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी के अवसर पर रामायण पाठ एवं भव्य अष्टयाम का आयोजन किया है जिसमें पहुंसरा, टमघट्टी, गुणवंती, रजबेली, फरकिया, धोबिनिया, मिर्जापुर, मझुआ सहित दूर-दूर से श्रद्धालु अष्टयाम को देखने व सुनने आते हैं।

मारपीट की घटनाओं में सात घायल


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो महिला सहित पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद अभियुक्त बनाने की बात बतायी गयी है।
जानकारी के अनुसार आरएस ओपी क्षेत्र के मोमीन टोला में शराब पीकर उत्पाद मचा रहे कुछ युवकों द्वारा रोके जाने पर मो. इसराफिल व बीबी नासिया सजिया की पिटाई कर दी। दूसरी घटना महलगांव थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में बीबी सोइवा, अब्दूल रशिद, मो. अमिर, अब्दुल रकिब आदि जख्मी हो गये। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

भटकी लड़की स्वयंसेवी संस्था के हवाले

फारबिसगंज (अररिया) : बुधवार की शाम फारबिसगंज प्लेटफार्म एक पर एक लावारिस लड़की को भटकते देख आरपीएफ ने उसे आरपीएफ थाना लाया और उससे पूछताछ की। आरपीएफ प्रभारी शैयद एहसान अली ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की अपना नाम बबीता कुमारी उम्र 14 वर्ष, पिता का नाम ईश्वर दास, घर नरपतगंज के मिरदौल बता रही है। उन्होंने बताया कि लड़की का कहना है कि कुछ साल पहले वह अपने माता-पिता के साथ पंजाबी भाग दिल्ली में रह रही थी और पांच माह पूर्व जब उसकी मां का देहांत ं हो गया तो वह अपने पिता के साथ मिरदौल स्थित चाचा युगल दास के घर रह रही थी। लड़की ने प्रभारी को बताया कि पिता के पास जाने के लिए घर से वह अकेले ही निकल पड़ी और फारबिसगंज पहुंच गयी। वहीं आरपीएफ प्रभारी श्री अली ने बताया कि लड़की को टिप्स इंडिया प्रोजेक्ट के शक्ति कुमार श्रीवास्तव एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता घोष के हवाले करने की प्रक्रिया चल रही है।

चार निजी अस्पतालों की संबद्धता समाप्त

अररिया : श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्य करने वाले चार निजी अस्पतालों की संबद्धता समाप्त कर दी गयी है। संबद्धता समाप्त करने संबंधी पत्र श्रम संसाधन विभाग के कार्यकारी निदेशक को प्रेषित कर दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद ने बताया कि जिन चार निजी अस्पतालों की संबद्धता बीमा योजना से समाप्त की गई है उनमें नव जीवन अस्पताल कुर्साकांटा, लवली नर्सिग होम जोकीहाट तथा फारबिसगंज के बाबा ग्रामीण सेवा सदन व डा. चौधरी हास्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट शामिल हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि इन चारों अस्पतालों की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय 24 मार्च 2012 को संपन्न कोर कमिटी की बैठक में लिया गया। इसके बाद चारो अस्पतालों की भौतिक जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गयी। श्री प्रसाद ने बताया कि संबद्धता समाप्ति के बाद चार सरकारी अस्पतालों को बीमा योजना से संबद्ध किया गया है। जिसमें सदर अस्पताल अररिया, रेफरल अस्पताल रानीगंज, जोकीहाट व फारबिसगंज शामिल हैं।

स्नेहा को ईटीवी ने किया सम्मानित


रानीगंज (अररिया) : दृढ़ इच्छा शक्ति और सच्ची लगन हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। इस उक्ति को सच कर दिखाया है सुदूर ग्रामीण क्षेत्र रानीगंज की बीटिया स्नेह किरण ने।
पूर्व प्रधानाचार्य स्व. रामनारायण प्रसाद रमण की पौत्री एवं प्रो. विनोद महतो एवं ज्योति महतो की पुत्री स्नेह किरण को ई टीवी पर आयोजित कार्यक्रम 'दो टूक' में सर्वश्रेष्ठ प्रतिक्रिया के लिए पुरस्कृत किया गया है। स्नेहा ने सूबे के मानचित्र पर एक बार फिर रानीगंज की छाप छोड़ने में सफल रही है। ईटीवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 'राजनीतिक भ्रष्टाचार और उसमें आम आदमी की भूमिका' विषय पर अपने विचार लेखनी प्रस्तुत की। उसे निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिक्रिया करार देते हुए स्नेहा को पुरस्कृत किया है। इससे पूर्व तत्कालीन अररिया जिला पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार राय ने भी स्नेहा को 'सरस्वती सम्मान' से सम्मानित किया था। विभिन्न कार्यक्रमों में श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी यह होनहार बीटिया छात्र जीवन में भी अव्वल रही है। आज कुशल गृहणी रहकर भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटी है। समाज में फैली कुरितियां का समाप्त करने एवं विकसित समाज के निर्माण में नारी की भूमिका की प्रखर वकालत करने वाली इस होनहार युवती के उज्जवल भविष्य की स्वजन एवं परिजनों ने शुभकामना दी है।

उपाध्यक्ष निर्वाचित होने से हर्ष


फारबिसगंज (अररिया) : नार्थ ईस्टर्न बिहार चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2012-13 के कार्यकारिणी का गठन एवं चुनावी प्रक्रिया चुनाव प्रभारी अरविंद पटेल के नेतृत्व में कटिहार में संपन्न हुई। जिसमें अररिया जिला के प्रतिनिधि अधिवक्ता मोती लाल शर्मा सर्वाधिक मत लाकर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। उन्हें 24 में से 21 मत मिला।
वहीं अधिवक्ता शर्मा के उपाध्यक्ष बनने पर शहर व्यवसायी एवं संगठनों में हर्ष व्याप्त किया है और उन्हें बधाई दी है। जिनमें प्रमुख रूप से जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष तमाल सेन, उद्योगपति अरविंद गोयल, उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, जूट व्यवसायी संघ के वछराज राखेचा, विनोद सरावगी, सीताराम जायसवाल, पप्पू डालमिया आदि शामिल हैं।

अस्पताल में मुफ्त जांच केन्द्र शुरू


रानीगंज (अररिया) : बुधवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में मुफ्त जांच केन्द्र का शुभारंभ किया गया। अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आरंभ किए गए इस पैथोलोजी जांच केन्द्र में अस्पताल में भर्ती मरीजों की विभिन्न 14 प्रकार की जांच मुफ्त की जायेगी।
राज्य स्वास्थ्य समिति एवं सेन्ट्रल डायग्नोस्टिक्स पटना के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को इस जांच केन्द्र सह कलेक्सन सेंटर के आरंभ होने से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के मरीजों को काफी सुविधा मिली है। चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार के द्वारा आरंभ इस केन्द्र पर जानकारी के अनुसार हीमोग्लोविन, इएसआर, टीसीडीसी, यूरिया, ग्लूकोज सिरम, पीएलसी, बायप्सी, पेशाब, पखाना सहित 14 प्रकार की जांच मुफ्त की जायेगी। जबकि अन्य जांच के लिए मरीजों को भुगतान करना पड़ेगा। विदित हो कि इस ग्रामीण क्षेत्र जांच के अभाव के कारण मरीजों का समुचित इलाज नही हो पाता था। केन्द्र के शुभारंभ होने के मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सदाब समर, पैथोलोजी सहायक गौरव कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

लंबित कार्यो को करें शीघ्र निष्पादन : डीएम



पलासी (अररिया) : अररिया जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को पलासी मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने आरटीपीएस मोटेशन, महादलित जमीन क्रय योजना, इंदिरा आवास, उपस्थिति पंजी सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जांच की। उन्होंने मौके पर मौजूद बीडीओ अमिताभ व सीओ अरुण कुमार शर्मा को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। मौके पर उन्होंने आरटीपीएस के तहत लंबित मोटेशन, निवासी, आय व अन्य मामलों के शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आरटीपीएस के समीप शीघ्र शेड बनवाने का कड़ा निर्देश भी दिया। मौके पर प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।

आभूषण दुकानदारों की रैली आज

अररिया : स्वर्ण पर आठ प्रतिशत एक्साईज कर लगाने के विरोध में जिले के स्वर्ण आभूषण दुकानदारों का अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। पूर्णिया संघ के आह्वान पर अररिया के सर्राफा बाजार के व्यवसायी गुरुवार को शहर में एक जुलूस निकालकर चांदनी चौक पर पुतला दहन कर विरोध प्रकट करेंगे। यह जानकारी सर्राफा बाजार व्यवसायी सुनिल कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता व मनोज कु. वर्मा ने संयुक्त रूप से दी।

सर्राफा व्यापारी भी गए हड़ताल पर


बथनाहा (अररिया) : केन्द्र सरकार द्वारा अतिरिक्त केन्द्रीय उत्पाद शुल्क लगाने के विरोध में सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी के आभूषण व्यवसायियों ने बुधवार को नेताजी चौक स्थित शंभू शिवालय में बैठक आयोजित कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता विनय सोनी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा नये नियम लगाने के कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों तथा कारीगरों पर एक्साइज डयूटी तथा अतिरिक्त कर वापस नही लिया जाता हड़ताल जारी रहेगा। व्यवसायियों तथा कारीगरों ने कहा कि इस नियम से जहां व्यवसाय चौपट हो जायेगा वही रोजी रोटी के समस्या उत्पन्न हो जायेगी।
बैठक में रतन, शिवनाथ सोनी, मुन्ना सोनी, मोहन सोनी, संतोष सोनी, राम सोनी, विनय सोनी, विजय सोनी, चुमन सोनी, जितेन्द्र सोनी, राजू सोनी सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे।

पांच किलो गांजा के साथ दो युवक पकड़ाया


बथनाहा : नेपाल के मोरंग जिला के रंगेली पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ अररिया के दो लोगों को हिरासत में लिया है।
इस संबंध में इलाका पुलिस बहादुर कार्की ने बताया कि मंगलार की सुबह सीमा पुलिस लोखरिया की गश्ती पर थी तो भारतीय नंबर की मोटर साइकिल बीआर 18/0068 से जाते हुए लोगों को देखा। संदेह के आधार पर जब जांच किया तो उनके पास से 5 किलो गांजा मिला। हिरासत में लिए गए 28 वर्षीय विजेन्द सिंह अररिया जिला के बेलगारी पंचायत एवं दरगाहा सारनपुर के ताराचन्द ठाकुर शामिल है।

साढ़े 19 सौ लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार


भरगामा (अररिया) : भरगामा हाट स्थित एक दुकान से मंगलवार की देर संध्या भरगामा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 400 एमएल के कुल 485 पाउच यानि 1940 लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दुकानदार पैकपार निवासी प्रमोद कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में बुधवार को अररिया भेज दिया गया है। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कई ठिकानों पर चोरी-छुपे देशी व इंगलिश शराब बेचे जाने की जानकारी भरगामा पुलिस को मिली थी। थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार ने बताया कि भरगामा हाट स्थित एक दुकान में चोरी-छुपे शराब बेचे जाने की जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से मिली। सूचना के आधार पर छापेमारी किए जाने पर पुलिस को छह बोरी में 1940 लीटर देशी शराब मिला। जिसके बाद दुकानदार पैकपार निवासी प्रमोद कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने इसे प्रथम दृष्टया कर चोरी का मामला बताते हुए जानकारी दी कि बरामद शराब मै. के.डी. लिकर एंड फर्टीलाइजर प्रा. लि. निर्मित है तथा पैकिंग जनवरी, फरवरी, मार्च 2012 एवं आपूर्ति प्रक्षेत्र अररिया लिखा पाया गया है। उन्होंने बताया कि पैकिंग पर प्रखंड स्तर एवं कंपोजिट शराब की दुकान का नाम भी लिखा है। वैसे मामले को लेकर कांड सं. 34/12 में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। छापेमारी के इस अभियान में थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार के साथ सअनि देवराज राय, शिवपूजन कुमार, रामदेव यादव व अन्य पुलिस बल भी शामिल थे।

मोटर साइकिल सवार घायल

महेशखूंट : थाना क्षेत्र के पीडब्लूडी महेशखूंट जमालपुर सड़क पर मदारपुर गांव के पास बुधवार को सरकारी जीप व सामने से आ रही मोटर साइकिल के टक्कर में मोटर साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही महेशखूंट पुलिस पहुंच कर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया। प्राथमिक उपचार बाद घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया।

तीन वारंटी गिरफ्तार

फारबिसगंज: पुराने मामले में वांछित रहे धत्ता परवाहा निवासी प्रमोद यादव, रामकृष्ण यादव तथा अशोक यादव को फारबिसगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

15 तक डीसी बिल प्रस्तुत करने का निर्देश


अररिया : 31 मार्च को राज्य सरकार द्वारा निकासी पर रोक लगाने के बाद एक बार फिर डीसी बिल को लेकर सख्ती शुरू कर दिया गया है। वित्त विभाग ने जिले के सभी कोषागार पदाधिकारी व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को पत्र लिखकर एसी बिल पर निकासी किए गए राशि का डीसी बिल 15 अप्रैल तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार 15 अप्रैल तक डीसी बिल प्रस्तुत नहीं करने पर भुगतान रोक दिया जायेगा। यह जानकारी अररिया के कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने दी।

आल इंडिया मुशायरा का आयोजन सात को

अररिया : बज्म हसन के सौजन्य से अररिया प्रखंड के सरजमीने कमलदाहा में आगामी सात फरवरी को एक अजीमुस शान आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। सीमांचल के दो मायानाज शायर जहुरूल हसन और मजहरूल कय्यूम मजहर की स्मृति में इस मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुल्क के नामी गरामी शोहरत याफता शायर भाग लेंगे। ये जानकारी पूर्व एडीजे व शायर जुबैरूल हसन गाफिल ने दी।

शिक्षा सम्मेलन 8 को

अररिया: बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ शाखा अररिया के तत्वावधान में आगामी 8 अप्रैल को आदर्श मध्य विद्यालय अररिया बाजार में शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिले भर के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में भाग लेंगे। ये जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संघ के अध्यक्ष मजहर हुसैन, संरक्षक सूर्य किशोर झा एवं प्रधान सचिव रामानंद यादव ने दी।

अष्टयाम संकीर्तन का समापन


सिकटी : सिकटी थाना पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग थाना के निकट स्थित बजरंग बली मंदिर में चल रहे 48 घंटे के अष्टयाम संकीर्तन का समापन गत मंगलवार को किया गया। इस संकीर्तन में देश एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महिला कीर्तन मंडली द्वारा झांकी की प्रस्तुति की गई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कीर्तन मंडली को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में सिकटी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार एवं स्थानीय पुलिस तथा बजारू सिंह, नागेन्द्र सिंह का व्यापक सहयोग रहा।

मारपीट मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

फारबिसगंज : भागकोहलिया पंचायत में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर फारबिसगंज थाना में अलग अलग दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी है। जिसमें जदयू नेता नौशाद आलम तथा दूसरा पक्ष शाहिद अनवर द्वारा दर्ज कराये गए कांडों में एक दूसरे पर आधा दर्जन से अधिक समर्थकों व परिजनों के साथ मिलकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने नौशाद तथा शाहिद को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

छह वारंटी भेजे गए जेल

भरगामा : एस ड्राइव के तहत भरगामा थाना पुलिस ने विभिन्न मामले में वांछित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बुधवार को अररिया जेल भेज दिया है।

समकालीन अभियान में 117 गिरफ्तार, 42 गए जेल


अररिया : समकालीन अभियान के तहत मंगलवार की रात जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 117 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। गिरफ्तार आरोपियों में 42 लोगों को जरूरी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि 75 आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया। इस दौरान पुलिस ने कई कुर्की-जब्ती के मामले का भी निष्पादन किया है। वहीं नगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक टाटा सूमो संख्या एमएच 34-6495 भी जब्त किया है। जब्त सूमो की तहकीकात की जा रही है।
गिरफ्तारी में नगर थाना पुलिस ने 8, ताराबाड़ी 2, आरएस 2, जोकीहाट 1, महलगांव 1, पलासी 5, सिकटी 3, बरदाहा 2, फारबिसगंज 3, सिमराहा 2, जोगबनी 3, कुआड़ी 1, भरगामा 8 एवं फुलकाहा ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बांस काटने को लेकर मारपीट

फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा में बांस काटने को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें करीब आधा दर्जन महिला पुरूष जख्मी हो गये। पीड़ित नूर मोहम्मद ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर गांव के ही शाह सलाम, मो. मुर्तजा, चंदा, गुलशन आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

डीलर का लाइसेंस रद्द

अररिया : बीपीएल लाभुकों का अनाज उठाव नहीं करने के आरोप में अररिया प्रखंड अंतर्गत चंद्रदेई ग्राम पंचायत के डीलर शेख बोकाय का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अररिया के जांच रिपोर्ट पर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने शेख बोकाय की अनुज्ञप्ति संख्या 43 ए/07 रद्द किया है। इस संबंध में एसडीओ डा. कुमार ने बताया कि उक्त डीलर पर बीपीएल, अंत्योदय अनाज का उठाव नहीं करने व जून 2011 में केरोसीन तेल का कम उठाव करने का आरोप है।

विकास की मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना


अररिया : जनसंघर्ष समिति रानीगंज के तत्वावधान में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला समाहरणालय परिसर में बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया। क्षेत्र की बदहाली एवं पिछड़ेपन को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे। रानीगंज प्रखंड के दक्षिणी पूर्वी भाग में स्थित दर्जनों गांव के लोग आजादी के 65 वर्षो बाद भी मूल सुविधाओं से वंचित है। आज भी जर्जर सड़कें व पुल-पुलियों पर जान जोखिम में डालकर चलने को लोग मजबूर हैं। जन संघर्ष समिति रानीगंज के अध्यक्ष मौलाना कबीर उद्दीन फारान के नेतृत्व में आयोजित इस धरना में सैदपुर, करंकिया, हरपुर, मिर्जापुर, दुर्गापुर, मोहनी, बौंसी, बसैटी, मिर्जापुर दियारी, फरकिया, धोबिनिया, घघरी, डुमरा, सुरहा आदि दर्जनों गांव के हजारों लोग मौजूद थे। धरना स्थल पर क्षेत्र की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधियों को भी जमकर कोसा।
विदित हो कि जिले के रानीगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चुने गए एमएलए लगभग पचीस वर्षो तक मंत्री पद पर आसीन रहे हैं। बावजूद इलाके में विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र तो आज भी बदहाल है लेकिन यहां के नेताजी व मंत्री जी का जमकर विकास हुआ। संघर्ष समिति ने अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री बिहार के जिला पदाधिकारी के माध्यम से दिया। उनकी मांगों में रानीगंज प्रखंड के सभी गांव को अररिया एवं पूर्णिया से जोड़ने, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बसैटी को प्रखंड का दर्जा दिए जाने, टूटी हुई जर्जर सड़कों एवं पुल-पुलिया का निर्माण अविलंब किए जाने आदि शामिल थी। इसके अलावा धोबिनिया, मोहनी, करंकिया, घघरी, बसैटी व मिर्जापुर में हाईस्कूल एवं स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की मांग भी की गई। ग्रामीणों ने मांग नहीं माने जाने पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का एलान भी किया है। धरना पर बैठने वालों में मौलाना अब्दुल रज्जाक, रौशन झा, एम. शब्बीर आलम, मो. मुश्ताक, जियाउररहमान, परसु राम, जीवछ लाल, राजू ऋषिदेव, रामलाल मुर्मु, मौलाना जुबैर आलम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

शराब के अवैध कारोबारी सक्रिय


भरगामा (अररिया) : शराब के अवैध कारोबारियों के लिए इन दिनों भरगामा प्रखंड क्षेत्र सुरक्षित ठिकाना बन गया है। शराब माफिया चोरी-छुपे देशी व अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से बेचकर न सिर्फ लाखों की कमाई कर रहे हैं बल्कि राजस्व की भी चोरी सहजता से कर रहे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भरगामा हाट, रघुनाथपुर, तोनहा, भटगामा आदि कई ठिकानें हैं जहां फिलवक्त अवैध शराब आसानी से मिल जाते हैं। इतना ही नहीं भौगोलिक रूप से भरगामा, जदिया, श्रीनगर व बनमनखी थाना क्षेत्र की सीमा रहने से माफिया या धंधे से जुड़े लोग सुरक्षित बच निकलते हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस इस तरह के तमाम गतिविधियों तथा शराब कारोबार से जुड़े सभी ठिकानों पर पैनी निगाह रखने का दावा कर रही है। इसी के परिणाम स्वरूप मंगलवार की देर संध्या बड़ी मात्रा में भरगामा हाट से अवैध शराब की बरामदगी हो पायी।

भाभी को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के बगडहरा गांव में बुधवार की संध्या एक विवाहिता की उसके सौतेले देवर ने ही समाट से पीट-पीट कर मार डाला है। मृत महिला का नाम रेहाना खातून बताया गया है जो रहमान की पुत्री व जमशेद की पत्‍‌नी बतायी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मो. कासिम घटनास्थल पर पहुंच कर मौके से आरोपी देवर नन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी है तथा कागजी कार्रवाई पूरी किए जाने के बाद उसे सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।
मिली जानकारी अनुसार लगभग 32 वर्षीय रेहाना खातून बुधवार की संध्या अपने घर पर थी। घरेलू विवाद को लेकर उसकी सौतेला देवर नन्हा से विवाद हो गया। तू-तू मैं-मैं से बात बढ़कर मारपीट पर आ गयी। जिसके बाद देवर नन्हा ने गुस्से में आकर पास में रखे समाट से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर वहीं गिर गयी। बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका रेहाना को तीन बच्चे भी हैं। एसडीपीओ मो. कासिम ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की तथा हत्यारा देवर को हिरासत में ले लिया। डीएसपी मो. कासिम ने बताया कि जांचकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

आकर्षण का केंद्र बना मौत का कुंआ



अररिया : स्थानीय टाउन हाल परिसर में चल रहे कोसी विकास डिजनीलैंड मेला में मौत का कुंआ लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में जब यह खेल शुरू होता है तो वहां मौजूद सभी दर्शकों के दिल की धड़कन की रफ्तार बहुत धीमी पड़ जाती है। एक चार पहिया वाहन, दो तीन मोटर साइकिल सवार एक साथ स्पीड में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़कर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। मेले में इसके अतिरिक्त उल्टी रेल झूला, अंधा झूला सहित कई आइटम ऐसे हैं जिस पर बच्चों की भीड़ लगी रहती है। मेला में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से लेकर खाने पीने तक की दुकानें भी हैं।

नप चुनाव: संभावित प्रत्याशियों की सरगर्मी बढ़ी


फारबिसगंज(अररिया) : अगले माह होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों की सरगर्मी बढ़ गयी है। अभी से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। सभी वार्डो से प्रत्याशियों की संख्या अभी तो स्पष्ट नहीं हो पाया है किंतु मतदाताओं को अलग-अलग लोगों द्वारा ध्यान रखने की अपील जरूर सुननी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज नगर परिषद अंतर्गत कुल 25 वार्ड हैं और कमोवेश सभी वार्डो से कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने को कमर कस लिए हैं। जबकि इन सभी वार्डो में से अधिकतर वार्डो से वर्तमान पार्षद भी दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगे हैं। प्रत्याशियों की संभावित संख्या अधिक होने के कारण मतदाता फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि प्रत्याशी उनकी नब्ज टटोलने में लगे हुए है।

पुस्तक मेला: तीन दर्जन प्रकाशक लगायेंगे काउंटर



अररिया : 6 से 15 अप्रेल के बीच अररिया के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। 6 से 15 अप्रैल तक चलने वाले पुस्तक मेला में 11 से 15 अप्रैल तक रेणु महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले में देश के तीन दर्जन से अधिक प्रकाशक अपनी पुस्तक का प्रदर्शनी काउंटर लगायेंगे। मेला का आयोजन भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ तथा पुस्तक मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण तथा संयोजक राज राघव ने बताया कि मेला में रोजाना एक बुलेटिन का भी प्रकाशन कराया जायेगा। इधर मेले में भाग लेने वाले प्रकाशकों के द्वारा पुस्तक उतारना भी शुरू कर दिया गया है।

सर्राफा व्यवसायियों का हड़ताल जारी


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों की बैठक मंगलवार को स्थानीय जैन धर्मशाला में सोहन लाल नहाटा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें फारबिसगंज स्वर्ण व्यवसायी संघ का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषण पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से गठित संघ के अध्यक्ष पद पर तसव्वर अली को मनोनीत किया गया। जबकि सचिव पद के लिए सोहन लाल नहाटा, कोषाध्यक्ष के लिए सुरेश राठी, संयोजक पद पर जौहर अली और मनोज स्वर्णकार का चयन किया गया। जबकि संघ के कार्यकारी सदस्य के तौर पर भूषण स्वर्णकार, दिलीप स्वर्णकार, देवेन्द्र जैन, नजीर अली, विजय स्वर्णकार, दिलीप पाटिल, विश्वजीत, दिलीप राय, पप्पू स्वर्णकार, ओमप्रकाश स्वर्णकार एवं एवं सोखन पालित को शामिल किया गया। वहीं बैठक में सरकार के फैसले पर निंदा प्रस्ताव लेते हुए बताया गया कि अतिरिक्त कर का बोझ बढ़ाने से स्वर्ण व्यवसाय में लगे कारीगर और दुकानदारों के समक्ष भूखमरी
की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। फलस्वरूप जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता यहां के स्वर्ण आभूषण व्यवसायी भी अपने संघ के बैनर तले हड़ताल पर कायम रहेंगे। बैठक में दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित थे।

दो दिनों के अंदर अपराधी होंगे सलाखों के पीछे: एसपी

फारबिसगंज(अररिया) : गैस एजेंसी के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बचेंगे नहीं। घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। दो दिनों के भीतर अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उक्त बातें एसपी शिवदीप लांडे ने बुधवार को घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कही। इस मामले में 95 हजार रूपया लूटकर भाग रहे दो मोटर साइकिल पर सवार चार अपराधियों में दो अपराधी लोगों द्वारा पीछा करने के दौरान बाइक से गिर गए जिसके बाद वे पैदल ही भाग खड़े हुए। एसपी श्री लांडे ने कहा कि जिन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए दुस्साहस दिखायी है, उसकी पहचान कर ली गयी है तथा उसे बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि चिह्नित अपराधी के धड़पकड़ के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया। भागने के दौरान मटियारी में मोटर साइकिल से गिरने से अपराधियों को चोटें भी लगी है। एसपी ने उस पत्रकार की भी प्रशंसा की जिसके कारण अपराधी छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

नेपाल स्थित विराट दरबार के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास

बथनाहा (अररिया) : भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के नेपाल स्थित मोरंग जिला अंतर्गत बुधनगर के ढेरियारी गांव स्थित राजा विराट दरबार के जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास मोरंग के सीडीओ तारा नाथ गौतम ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विराट प्रदेश क्षेत्र (मोरंग, सुनसरी एवं झापा जिला) के अध्यक्ष भविष्य श्रेष्ठ ने किया। इस अवसर पर सीडीओ तारानंद गौतम ने जनता से तरमदान के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि विराट क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार के साथ साथ जन सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 35 लाख रूपये की लागत से फिलहाल राजा विराट के भवन का जीर्णोद्धार एवं चारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा। इस अवसर पर विराट राजा प्राचीन दरबार खोज तथा संरक्षण समिति नेपाल के अध्यक्ष कमल किशोर यादव ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कमल किशोर यादव, मोरंग एसपी प्रदुम्न कार्की, एपीएफ एसपी राघव थापा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Wednesday, April 4, 2012

पुलिस ने बरामद की सड़क से चोरी गयी ईट


रेणुग्राम(अररिया) : मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चनरदेई नहर से रेणुगांव तक बन रहे सड़क की ईट चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। संवेदक की शिकायत पर मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ ने स्थल पर पहुंचकर जांच की तथा सिमराहा थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेणु गांव स्थित आधा दर्जन घरों से चोरी गई ईट बरामद कर ली है।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ बबन सिंह मंगलवार को निर्माणाधीन चंद्रदेइ नहर से रेणुगांव तक की सड़क का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष से मिलकर कार्यवाही करने का आग्रह किया। संवेदक विद्यानंद गुप्ता, मुंशी संजीव कुमार, कृत्यानंद मंडल ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि बन रहे सड़क पर पूर्व में बिछाये गए ईट को कुछ लोगों द्वारा रात में उखाड़ कर अपने घरों में रखा जा रहा है। उन्होंने छह लोगों को नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात के विरूद्ध लिखित शिकायत थाने में की थी। जिसके बाद अधिकारी जांच को स्थल पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई कुछ ईट बरामद की है।

मंदिर के 80वां वर्षगांठ पर भव्य अष्टयाम कीर्तन


नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज बाजार स्थित श्रीश्री 108 बजरंग बली मंदिर के 80वीं वर्षगांठ एवं रामनवमी पर्व पर 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का समापन मंगलवार को हुआ। यह अष्टयाम तीन दिनों से चल रहा था। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं अष्टयाम कीर्तन का लाभ उठाया। तीन दिनों से चल रहे हरे राम हरे राम की धून पर माहौल भक्तिमय बन गया। अष्टयाम संकीर्तन में नेपाल से आयी महिला कीर्तन ने अपने कला को दिखाकर महिला पुरूष श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अष्टयाम संकीर्तन को सफल बनाने में माता प्रसाद भगत, रामप्रवेश भगत, चंपा लाल अग्रवाल, नरेश भगत, धनेश्वर ठाकुर, पुरन ठाकुर, ज्योतिष पंडित, मनोज अग्रवाल, अप्पू अग्रवाल, पवन भगत आदि की भूमिका सराहनीय रही।

जमीन खरीदना हुआ मंहगा, निबंधन शुल्क दोगुना

फारबिसगंज (अररिया) : बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के जमीनों का वैल्युएसन (मूल्यांकन) नये वित्तीय वर्ष पहली अप्रैल से बढ़ा दिए जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। आवास, प्रतिष्ठान, कृषि कार्य आदि के लिए जमीन खरीदने की फीस काफी बढ़ गई है। जमीन की वर्तमान दरों में 50 से 80 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दिए जाने के कारण अब उन्हें जमीन रजिस्ट्री कराने हेतु पहले से काफी अधिक राशि अदा करनी होगी। सरकार ने जमीन की सर्किल रेट अत्यधिक बढ़ा दिए जाने के कारण उन्हें रजिस्ट्री हेतु उसके अनुरूप यानि अधिक राशि का स्टैंप व कागजात खरीदना पड़ेगा। मंगलवार को इस संदर्भ में पूछे जाने पर फारबिसगंज अवर निबंधन कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि नए निर्धारित दर एक अप्रैल से ही लागू कर दिए गए हैं। नए सर्किल रेट के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि फारबिसगंज और जोगबनी शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के जमीनों की भी नए वर्धित दर निर्धारित किए गए हैं जिसकी सूचना सभी दस्तावेज नवीसों को दे दी गयी है। उदाहरण के रूप में फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 9 में जमीन का वैल्यूएसन अस्सी हजार रुपये प्रति डिसमील से बढ़ाकर एक लाख पंद्रह हजार रुपये प्रति डिसमिल एवं जोगबनी में साठ हजार से बढ़ाकर एक लाख पचहत्तर हजार प्रति डिसमिल निर्धारित किया गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो नरपतगंज प्रखंड के मधुरा मौजे की दो फसल जमीन का मूल्यांकन तीन हजार आठ सौ रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये प्रति डिसमिल, पलासी मौजे का तीन हजार चार सौ से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रति डिसमिल और फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर मौजे का वैल्यूएसन चार हजार नौ सौ से बढ़ाकर आठ हजार रुपये निर्धारित किए गए है। कुल मिलाकर इन प्रखंडों के अधिक्तर मौजों की जमीन की सरकारी दर काफी अधिक बढ़ा दिए जाने के कारण आम लोग खासकर ग्रामीण किसानों को जमीन निबंधन करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल



फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के भाग कोहलिया पंचायत में सोमवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता पुत्र सहित दोनों पक्षों के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को परिजनों द्वारा स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर फारबिसगंज पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों ही पक्षों का बयान दर्ज किया है। घायलों में जदयू नेता सह पंसस नौशाद आलम व उनका पुत्र इम्तियाज तथा दूसरे पक्ष के शाहिद रजा शामिल हैं। बताया जाता है कि दोनों ही पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर पूर्व से ही अनबन चल रही थी। इसी बीच सोमवार को एक पंचायत के दौरान विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी तथा इसमें तीन लोग घायल हो गये। इधर फारबिसगंज पुलिस दोनों ही पक्षों का बयान लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर मुखिया चुनाव लड़ने का आरोप


अररिया : पिछले पंचायत चुनाव में काफी संख्या में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़े जाने की शिकायतें सामने आ रही है। जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथड़ाबाड़ी के मुखिया पद पर भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने व जीतने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की गयी लेकिन जिला स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से एक बार फिर मामला राज्य निर्वाचन आयोग व मुख्यमंत्री सहित आलाधिकारियों के पास पहुंचा है। राज्य निर्वाचन आयोग के पास इसकी शिकायत उस वक्त प्रत्याशी रही वसीम खातून ने की थी। जिसके बाद आयोग ने अररिया के जिला पदाधिकारी के यहा मामला जांच के लिए पहुंचा। परंतु इस लंबित मामले में जोकीहाट के सीओ द्वारा मांगा गया अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद मुखिया पद की प्रत्याशी रही वसीम खातुन ने प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत), राज्य महिला आयोग एवं मुख्यमंत्री बिहार समेत कई आला अधिकारी को पत्र भेज न्याय की गुहार लगायी है।
आरोप लगाया गया है कि उक्त पंचायत के विजयी मुखिया धनपुरा निवासी प्रत्याशी वसीम राजा एराकी (कलाल) जाति के हैं, जो पिछड़ी जाति के एनेवसर (दो) के अंतर्गत आते हैं। उसके भाई दिलनवाज रागिब को भी एसडीएम अररिया तथा जिला पदा. अररिया के यहां से उक्त जाति का प्रमाण पत्र निर्गत है। वहीं मुखिया वसीम राजा के चाचा अब्दुल्लाह एराक के नाम भी जोकीहाट सीओ ने उक्त जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया है।
परंतु वसीम राजा अंचल कार्यालय के प्रभाव में लेकर इराइन जाति के अत्यंत पिछड़ी एनेवसर (एक) का जाति प्रमाण पत्र पर नामांकन पर्चा भरा तथा विजयी हुये।

सरपंच के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया) : ग्राम कचहरी में न्याय दिलाने के नाम पर वादी से सरपंच द्वारा नाजायज वसूली करने एवं बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड क्षेत्र के हरीरा वार्ड नं. 5 के स्व. बेचन पासवान की पत्‍‌नी मोसोमात समतुलिया देवी ने ग्राम कचहरी के सरपंच जयप्रकाश मंडल के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 34/012 दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में मोसोमात समतुलिया देवी ने सरपंच के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि उन्हें नोटिस देकर ग्राम कचहरी में बुलाया गया। जब वे अपने पुत्र रविन्द्र पासवान के साथ कचहरी गयी तो उन्हें हाजिरी देने के नाम पर 500 रुपये जमा कराया गया। जिसके बाद उसे घर तोड़कर भाग जाने को कहा गया। जिसका विरोध करने पर उसके एवं उनके पुत्र के साथ अभद्र व्यवहार एवं जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट की गयी। सरपंच द्वारा उन्हें धमकी दी गयी कि घर तोड़कर नही भागने पर घर में आग लगाकर जान से मार दिया जायेगा।

जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा का काशीबाड़ी में उद्घाटन



जोकीहाट (अररिया) : ग्रामीण इलाका में गरीबों, अल्पसंख्यकों एवं अनुसूचित जाति व जनजातियों को स्वास्थ्य जीवन उपलब्ध कराने के प्रति सरकार गंभीर है। जब तक समाज स्वस्थ्य नहीं होगा विकास की कल्पना मुश्किल है। उक्त बातें जोकीहाट रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने मंगलवार को जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा के उद्घाटन के दौरान उपस्वास्थ केन्द्र काशीबाड़ी में मंगलवार को कही। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा मोईज आलम ने उपस्थित लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाव के कई उपाय बताये। स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद ने कहा कि रोगों से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। इस स्वास्थ्य यात्रा के दौरान मरीजों के टीवी, एचआईवी, हीमोग्लोबिन तथा गर्भवती महिला व नवजात शिशुओं आदि की जांच की गयी। स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य चेतना यात्रा तीस अप्रैल तक चलेगा जो सभी पंचायतों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण भी करेगी। मौके पर जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, डीपीसी मणिन्द्र कुमार, बीसीएम शिवनंदन चौधरी, डा. एसएस अहमद, हेल्थ एजुकेटर अख्तर हुसैन, एलटी मुर्सलीन आलम, एएनएम आभा कुमारी, सुनिता कुमारी आदि मौजूद थे।

पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू

कुर्साकांटा (अररिया) : निदेशक पशुपालन विभाग बिहार पटना के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शिविर के माध्यम से पशुओं को खुरहा रोग से बचाव के लिए वैक्सिन दिया जा रहा है। मंगलवार को टीकाकरण का काम सौरगांव पंचायत से प्रारंभ किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. बालेश्वर मंडल ने बताया कि पशुओं में इस रोग के कारण मुंह पकना, लार गिरना शुरू होता है और धीरे-धीरे कमजोर होकर वह मर जाता है। इसलिए एफएनडी वैक्सिन के द्वारा पशुओं को इस रोग से बचाव किया जाता है। वैक्सिन नेटर के रूप में स्वास्थ्य कर्मी निर्मल कुमार सिंह, धनेश्वर गिरी एवं कई निजी वैक्सिनेटरों को लगाया गया है।

पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू

कुर्साकांटा (अररिया) : निदेशक पशुपालन विभाग बिहार पटना के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शिविर के माध्यम से पशुओं को खुरहा रोग से बचाव के लिए वैक्सिन दिया जा रहा है। मंगलवार को टीकाकरण का काम सौरगांव पंचायत से प्रारंभ किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. बालेश्वर मंडल ने बताया कि पशुओं में इस रोग के कारण मुंह पकना, लार गिरना शुरू होता है और धीरे-धीरे कमजोर होकर वह मर जाता है। इसलिए एफएनडी वैक्सिन के द्वारा पशुओं को इस रोग से बचाव किया जाता है। वैक्सिन नेटर के रूप में स्वास्थ्य कर्मी निर्मल कुमार सिंह, धनेश्वर गिरी एवं कई निजी वैक्सिनेटरों को लगाया गया है।

खुदाई में मिला प्राचीन मंदिर का अवशेष व मूर्ति


पलासी (अररिया) : प्रखंड के बरहकुंबा पंचायत अंतर्गत दौलतपुर पिपरा गांव में एक पोखर से मिट्टी काटने के दौरान प्राचीन काल के भवन(संभवत: मंदिर) के अवशेष व एक गर्दन टूटी हुई मूर्ति बरामद हुई है। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर मामले की सूचना लोगों ने स्थानीय थाने को दी है। जिसके बाद पलासी थाना पुलिस स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है। बरामद मूर्ति भगवान शिव की बतायी जा रही है जिसके बाद श्रद्धालु उसकी पूजा अर्चना के लिए वहां जमा हो रहे हैं। मिले भवन के अवशेष व मूर्ति हजारों वर्ष पुराना बताया जा रहा है। भवन का अवशेष किसी मंदिर का होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा के लिए वहां पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर पीपरा पोखर में कुछ लोग सोमवार को मिट्टी की कटाई कर रहे थे। इसी क्रम में गर्दन टूटी हुई काले पत्थर की एक मूर्ति सत्येन्द्र मंडल ने देखी। उसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय मुखिया संतोष मंडल को दी। मुखिया के साथ ग्रामीण सुरेन्द्र मंडल, दिनेश मंडल आदि जब वहां पहुंचे तो मूर्ति के साथ साथ प्राचीन भवन के कुछ ईट वगैरह भी वहां बिखरा देखा जो काफी प्राचीन लग रहे थे। तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पलासी थाना पुलिस को दी। पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार मिले ईट व ढ़ांचा प्राचीन काल के किसी राजा महाराजा द्वारा बनाया गया मंदिर प्रतीत होता है। जो किसी कारण वस धंस गया होगा। वहीं पीएसआई मिथिलेश कुमार ने भी बताया कि प्राचीन काल में बने मंदिर का ढांचा प्रतीत होता है। यह भव्य कलाकृति का नमूना प्रतीत होता है। वहंी ग्रामीणों का कहना है कि अगर पोखर की खुदाई की जाय तो प्राचीन कला कृतियां मिल सकती है।

घरेलू विवाद में मारपीट, चार जख्मी

जोकीहाट : जोकीहाट थाना क्षेत्र के अझुवा गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये। घायलों में एक पक्ष के तीन लोगों में बीबी अजमती व उसका बेटा वारिस, अहद तथा दूसरे पक्ष के मो. इस्लाम शामिल हैं। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल जोकीहाट में चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से जोकीहाट थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की मांग की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण कार्यक्रम में भाव विभोर हुए श्रद्धालु



अररिया : नगर स्थित एडीबी चौक पर भोजपुर मार्केट के सामने रामनवमी पर्व को लेकर श्रीश्री 108 सार्वजनिक बाला जी मंदिर की ओर से भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बथनाहा से आये कलाकारों द्वारा भक्ति गीत व फिल्मी गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर
एसपी श्री लांडे ने कलाकारों के भक्ति गीत की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज और सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए सांस्कृतिक क्रिया कलापों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। गीत संगीत से मनुष्य में आशावादी भावनाएं जागृत होती है। वहीं कार्यक्रम के आयोजक मनोज कुमार यादव ने एसपी श्री लांडे का स्वागत बुके भेंट कर किया। कार्यक्रम में तराना जागरण ग्रुप के कलाकार पंकज मतवाला, पिंटू यादव, प्रियंका, प्रीतम, सुजीत आदि द्वारा प्रस्तुत गीतों को लोगों ने काफी सराहा। कार्यक्रम को सुनने के लिए काफी दूर दराज से श्रद्धालु आये हुए थे। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और लोग कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे। हर गीत पर तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल भक्ति मय माहौल बना रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार यादव, गुड्डु जायसवाल, शशिभूषण झा, कुंदन झा, रंजीत जयसवाल, अभय पांडेय, रजनीश, धर्मेन्द्र चौधरी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

मुखिया सहित दो के खिलाफ मामला दायर


अररिया: मानवाधिकारी संरक्षण प्रतिष्ठान, अररिया के सचिव ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पैकटोला के मुखिया समेत दो लोगों के खिलाफ जालसाजी एवं हेराफेरी का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है। सचिव डा. एके राय ने सीजेएम सत्येन्द्र रजक के यहां केस नंबर 789 सी/12 दायर किया है।
इस मामले में पैकटोला के मुखिया तथा गुलफाम रजा नामक व्यक्ति को आरोपित किया है। उक्त मामला भादवि की धारा 420, 468, 470, 471 तथा 384/34के तहत दर्ज हुआ है।

Monday, April 2, 2012

पर्याप्त कक्ष के अभाव में पढ़ाई बाधित


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मवि बसैटी में शिक्षक व भवन के अभाव में पठन-पाठन कार्य बाधित है। पंचायत की सरपंच पूनम देवी ने कहा कि व्यवस्था नही सुधरी तो ग्रामीण आंदोलन शुरू करेंगे। मालूम हो कि 12 सौ नामांकित बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र दस शिक्षक तथा नौ क्लासरूम हैं। प्रत्येक क्लास में आधे बच्चे कक्षा में रहते हैं तो आधे क्लास से बाहर रहते हैं।
कक्षा आठ में 178 छात्र एवं छात्राएं है तो कक्षा 7 में 16, कक्षा 6 में 134, कक्षा पांच में 160, कक्षा 3 में 152, कक्षा चार में 111, कक्षा 2 में 139, कक्षा 1 में 152 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। कक्षा संचालन के समय आधा से अधिक छात्र कक्षा से बाहर रहते है। सोमवार को जब पंचायत की सरपंच विद्यालय पहुंची तो वहां की स्थिति देख भड़क उठी। उन्होंने व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने को कहा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जायेगा। मध्याह्न भोजन बंद होने के सवाल पर प्रधानाध्यापक नजाम अहमद ने बताया कि चावल उपलब्ध नहीं है तथा विद्यालय की समस्याओं से विभाग को अवगत कराया गया है। सरपंच ने कहा कि विद्यालय के जमीन का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे बच्चों को खेलकूद के लिए जगह नहीं है।

कई गांव आज भी बिजली से वंचित

रेणुग्राम : फारबिसगंज दर्जनों गांव राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से आज भी वंचित हैं। आजादी से लेकर आज तक प्रखंड के कई गांव के लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 2010 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा केन्द्र व व राज्य सरकार द्वारा किया गया था। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण यह लक्ष्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है। प्रखंड के पूर्वी भाग के कमता, बलियाडीह, बघमारा, खमकोल, भलुआ आदि कई गांव आज भी बिजली के बिना अंधेरे में रह रहे है।
बघमारा निवासी निपेन्द्र विश्वास, पारस नाथ मंडल, सुदर्शन मंडल, मधुसूदन मंडल आदि ने बताया कि बिजली के लिए पूर्व में यहां के ग्रामीणों द्वारा आवश्यक शुल्क जमा कर दिया गया, परंतु आज तक विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कदम नही उठाया गया।

कई गांव आज भी बिजली से वंचित


रेणुग्राम : फारबिसगंज दर्जनों गांव राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से आज भी वंचित हैं। आजादी से लेकर आज तक प्रखंड के कई गांव के लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 2010 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा केन्द्र व व राज्य सरकार द्वारा किया गया था। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण यह लक्ष्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है। प्रखंड के पूर्वी भाग के कमता, बलियाडीह, बघमारा, खमकोल, भलुआ आदि कई गांव आज भी बिजली के बिना अंधेरे में रह रहे है।
बघमारा निवासी निपेन्द्र विश्वास, पारस नाथ मंडल, सुदर्शन मंडल, मधुसूदन मंडल आदि ने बताया कि बिजली के लिए पूर्व में यहां के ग्रामीणों द्वारा आवश्यक शुल्क जमा कर दिया गया, परंतु आज तक विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कदम नही उठाया गया।

माप तौल अधिनियम की उड़ रही धज्जियां

कुर्साकांटा: प्रखंड में प्रशासनिक चुप्पी के चलते माप तौल अधिनियम मखौल बनकर रह गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास के कुर्साकांटा, कपड़फोड़ा, सोनामनी गोदाम, डुमरीया सुंदरी, कुआड़ी के हाट एवं बाजारों में माप तौल उपकरणों का विभागीय सत्यापन नही होने के कारण उपभोक्ता शोषण के शिकार हो रहे हैं। इन दिनों बाजारों में वस्तुओं का शुद्ध वजन प्राप्त करना आसान नहीं रह गया है। खासकर हाट बाजारों में बेची जा रही सब्जी, मांस, मछली आदि विक्रेताओं के द्वारा उपभोक्ताओं का जमकर शोषण किया जा रहा है। संबोधित पदाधिकारी को इस पर पूर्ण रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।

फर्जी पैथालाजी व चिकित्सक बन रहे जानलेवा

फारबिसगंज (अररिया) : स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण फारबिसगंज में फर्जी पैथालाजी एवं कथित फर्जी चिकित्सकों की चांदी कट रही है। फर्जी पैथालाजी के गलत जांच रिपोर्ट के कारण आए दिन लोगों की जान पे आफत मंडराती रहती है, वहीं फर्जी चिकित्सकों के चक्कर में फंसकर मरीज अपना आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान कर रहे हैं। बताया जाता है कि नगर में चलने वाले कई पैथालाजी बिना लैब टैकनेशियन के ही चल रहे हैं। जहां से आने वाले रिपोर्ट से मरीजों के बिमारियों का कितना सही आकलन हो पाता होगा। यह तो जांच का विषय है। कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहे ऐसे फर्जी पैथलाजी के उपर विभागीय कार्रवाई नहीं किए जाने के अभाव में इस धंधे को बल मिल रहा है। गौरतलब हो कि कई माह पूर्व पूर्णिया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फर्जी चिकित्सक एवं पैथालाजियों पर हुए कार्रवाई के बाद फारबिसगंज में भी हड़कंप मच गयी थी। कई फर्जी चिकित्सकों ने अपना साइन बोर्ड हटा लिया था या फिर उसे मिटा दिया था। वही कई पैथलाजियों ने भी अपना साइन बोर्ड को हटवाकर कुछ दिनों तक पैथालाजी बंद रखा किंतु बाद में स्थिति फिर यथावत ही रह गई। जानकारों की मानें तो अगर यहां विभागीय स्तर पर जांच की जाय तो कई मामले सामने आ सकते हैं। वही आमजन भी ऐसे चिकित्सक एवं पैथालाजी से बच सकते है। जानकार कहते है कि गलत रिपोर्ट के आधार पर किये जाने वाले इलाज में मरीजों को लेने के देने पड़ जाते है यहां तक की उनके जान पर भी बन आती है।

खसरा पीड़ितों की जांच को भेजी चिकित्सकों की टीम

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के पुरवाही झिरूआ पंचायत के कई वार्डो में चेचक तथा खसरा के प्रकोप से डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा लोग प्रभावित है। धीरे-धीरे ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ने की बात बतायी जा रही है। इधर खरा तथा चेचक के बढ़ रहे प्रकोप को लेकर फारबिसगंज रेफरल अस्पताल प्रभारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि प्रभावित गांव में डा. विजय कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम भेजी गयी जो समुचित व्यवस्था को देखेंगे। कहा कि उक्त गांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र सिमराहा के माध्यम से आवश्यक हवाये भी उपलब्ध करवायी जा रही है। खसरा तथा चेचक के प्रकोप को रोकने के लिए जरूरी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इधर बीएचएम मनोहर कुमार प्रियांशु ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा जिला महामारी विशेषज्ञ दे दी गई है। कहा कि प्रभावित होने ग्रामीण में दस से पच्चीस वर्ष के लोग शामिल हैं। चेचक तथा खसरा से प्रभावित वाले लोगों में पुरवारी झिरूआ पंचायत के वार्ड संख्या पांच, छह तथा सात के बीबी मोनी, रहीना हसीब, बीबी निहाल, सुबानो, चन्नो, सदाब, कमरान, सेवा खातुन, कौशरी, बीबी नहलिना, गजली, जुली, फरकान, ऐजाज, नाफरीन, मन्तसा आदि शामिल हैं। इधर मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

स्वर्ण व्यवसायी का अनिश्चितकालीन हड़ताल



अररिया : स्वर्ण पर आठ प्रतिशत एक्साइज कर लगाने के विरोध में सोमवार को अररिया के स्वर्ण व्यवसायी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये। सोमवार को सदर बाजार रोड में एक बैठक आयोजित कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। बैठक के बाद स्वर्ण व्यवसायियों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर पूरे शहर के ज्वेलर्स व्यवसायियों की दुकान बंद करायी, इसके बाद सभी स्वर्ण आभूषण की दुकानों पर हड़ताल का नोटिश चस्पा दिया। दुकानदारों ने बताया कि पूर्णिया संघ के आह्वान पर आंदोलन किया जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार को जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी पूर्णिया में आयोजित मोटरसाइकिल रैली में भाग लेंगे। सोमवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने राज्यपाल के नाम जिला पदाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजय कुमार उर्फ गुड्डू, मुकेश कुमार, प्रयाग, हाजी शगीर, छोटेाल स्वर्णकार, विजय स्वर्णकार, शंभू स्वर्णकार, मनोज वर्मा, विजय भगत सहित कई स्वर्ण व्यवसायी मौजूद थे।

गरीबों की हकमारी जारी, नहीं रूक रही कालाबाजारी


अररिया : गरीबों की थाली से रोटी की हकमारी करने वाले कालाबाजारियों के कारनामे जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक माह के अंदर 500 क्विंटल से अधिक अनाज की जब्ती ने फिर से एक बार साबित कर दिया है कि अररिया के लगभग सभी प्रखंडों में काला बाजारियों का कारोबार व्यापक पैमाने पर संचालित हो रहा है।
तीन दिन पूर्व बैरगाछी ओपी क्षेत्र के अररिया बस्ती में 107 क्विंटल अवैध अनाज की जब्ती हुई। सरकारी अनाज का भंडारण करने वाला ओम प्रकाश पोद्दार ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि यह अनाज पलासी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार नागेश्वर पंडित एवं नंद लाल पंडित से खरीद की है। आरोपी ने यह भी बताया कि एफसीआई गोदाम से निकलने वाली गरीबों के अनाज कई जगह दुकानें तक भी नही पहुंचते है। जब अनाज दुकान तक नही पहुंचते है तो गरीबों को उनका हक भी कब और कैसे मिलता है ये स्वत: अनुमान लगाया जा सकता है। बैरगाछी पुलिस ने एक माह पूर्व कोशकीपुर में दो लोगों को मध्याह्न भोजन योजना का अनाज खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों खरीददारों के पास स्कूल के प्रधान ने बच्चों का पेट काटकर अनाज की बिक्री कर दी थी। पंद्रह दिन पूर्व हीं गुप्त सूचना के आधार पर एसपी शिवदीप लांडे ने सिसौना की ओर आ रही 360 क्विंटल अवैध सरकारी अनाज जब्त करने में सफलता पायी थी। जब्त अनाज किशनगंज के टेढ़ागाछ से लाया जा रहा था, जब्त अनाज की बोरी में भी भारतीय खाद्य निगम का मार्का अंकित था। इस घटना से पूर्व भी जिले में दर्जनों बार कालाबाजारी का अनाज धराये। दो माह पूर्व ही पैकटोला के निकट पुलिस ने अनाज से लदा एक ट्रैक्टर जब्त की थी। उक्त ट्रैक्टर में भी जन वितरण प्रणाली की दुकानों से खरीद की गयी अनाज थी। सूत्रों की माने तो अररिया अनुमंडल में गरीबों की रोटी छीनकर अवैध कारोबारियों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। गिरोह के सरगना छोटे-छोटे ब्राकरों को तैयार करते है फिर उसे पूंजी उपलब्ध कराकर सरकारी अनाज की खरीदारी करते है। हालांकि अररिया के एसपी शिवदीप लांडे बताते हैं कि गरीबों को मिलने वाली सुविधा का हकमारी करने वाले अवैध कारोबारियों के विरुद्ध उन्होंने अभियान छेड़ दिया है। जब तक गरीबों को उनकी सुविधा उन्हें नही मिलती है तब तक समाज उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त नही करेगी। एसपी श्री लांडे ने बताया कि वह अपने थानाध्यक्षों को ऐसे कारोबारियों पर विशेष निगाह रखने का निर्देश दिया है।
इधर सूत्रों की माने तो पदाधिकारियों की लापरवाही का परिणाम है कि अवैध कारोबारियों का व्यापार नित आसमान पर पहुंच रही है। अधिकारी यदि जनवितरण प्रणाली दुकान एवं मध्याह्न भोजन से संबंधित पंजी का निरीक्षण नियमित करें तो ऐसे कारोबार पर बहुत हद तक लगाम लग सकता है।

विधायक के आरोपों की जांच को पहुंचे उपसमाहत्र्ता

सिकटी (अररिया) : सिकटी के अंचलाधिकारी एसके पांडेय के विरुद्ध सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव द्वारा लगाये गए विभिन्न आरोपों पर मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश पर वरीय उपसमाहत्र्ता सह डीसीएलआर तौकीर अकरम ने सोमवार को सिकटी पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के क्रम में तौकीर अकरम से तीरा एवं बोकंतरी के कुछ लोगों से मामले की जानकारी ली। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा। सिकटी विधायक द्वारा सीओ को जान से मारने की धमकी के बाद दर्ज मामले के उपरांत विधायक द्वारा सीओ एसके पांडेय के विरुद्ध उपरोक्त गांव के लोगों की जमीन बंदोबस्ती व महादलित की भूमि क्रय में रिश्वत लेने तथा आरटीपीसी के विभिन्न दाखिल खारिज के मामले में पैसे की मांग सहित विभिन्न दस आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को जांच करवाने का पत्र लिखा गया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जांच कराने का आदेश दिया है। जांच के दौरान विधायक के जिला प्रतिनिधि सतीश पंजियार समेत कई विधायक समर्थक एवं सीओ एसके पांडेय भी उपस्थित थे।

वारंटी नहीं डाल पायेंगे नप चुनाव में वोट

अररिया : नगर पालिका निर्वाचन 2012 में किसी भी आपराधिक मामलों में वारंटी होने वाले मतदाता अपना मत नही डाल पायेंगे। क्योंकि ऐसे वोटरों का नाम मतदाता सूची से विलोपित अर्थात हटाया जा रहा है। यह कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश पर किया जा रहा है। आयोग के सचिव कृष्ण चन्द्र झा ने सभी जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी को इस आशय का पत्र प्रेषित किया है। आयोग के सचिव के सचिव श्री झा द्वारा जारी पत्र संख्या न. नि. 50-13/2012-1313 में स्पष्ट किया गया है कि किसी आपराधिक मामले में वारंटी होने के कारण अपने सामान्य निवास स्थान पर छह माह से अधिक अवधि से फरार मतदाताओं का नाम नगरपालिका मतदाता सूची से हटाना है। इस संबंध में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि पत्र के अनुसार 6 अप्रैल तक फरारी मतदाताओं की सूची आयोग को प्रेषित किया जाना है। उन्होंने बताया कि संबंधित थानों से रिपोर्ट प्राप्त किया जा चूका है।

अररिया पर बनायी जायेगी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म

अररिया : जिले में पहली बार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजन समिति की विशेष बैठक रविवार की शाम सुभाष स्टेडियम में हुई। इसकी अध्यक्षता अररिया कालेज के सेवानिवृत प्राचार्य डा. बासुकीनाथ ठाकुर ने की। आयोजन समिति द्वारा आहुत इस बैठक में मेला को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। बैठक के बारे में पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्द्रभूषण तथा संयोजक राज राघव ने बताया कि 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पुस्तक मेला का आयोजन होना है। इसी दौरान 11 से 15 अप्रैल तक रेणु महोत्सव भी मनाया जायेगा। श्री राघव ने बताया कि 5 अप्रैल की सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसके बाद रेणु की सवारी गाड़ी टमटम जुलूस भी निकाले जाने पर सहमति बनी है। इस कार्यक्रमों में जिले के सभी साहित्यकार, रचनाकार भी शामिल रहेंगे। पुस्तक मेला में 10 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त में प्रवेश कराया जायेगा। जबकि स्कूली व कालेज के छात्र-छात्रा को स्कूल का आई कार्ड दिखाने पर प्रवेश शुल्क में छूट मिलेगी। रविवार को आयोजित बैठक में अररिया जिले पर एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बनाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर डा. एनके दास, भोला पंडित प्रायी, सुदन सहाय, डा. सुशील श्रीवास्तव, बसंत कु. राय, रफी हैदर अंजुम, रहबान अली राकेश, विश्वनाथ श्रीवास्तव, रामशरण मंडल, अखिलेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।

किसानों की समस्या को लेकर बैठक

भरगामा (अररिया) : प्रखंड के रेणु साहित्य मंच के प्रागंण में रविवार को किसान अधिकार मंच के बैनर तले किसानों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव ने की है। बैठक में विश्वमोहन भारती ने कहा कि किसान अभी के दौर में चारों ओर समस्याओं से घिरे हैं। जबकि पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने कहा कि किसानों के अधिकार को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकार को लेकर इस मंच का फैलाव पूरे बिहार में किया जायेगा। बैठक में पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, कृषि पंडित विष्णुदेव मंडल, मो. हारुण, राजद किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष विश्वमोहन भारती, ननकी यादव पार्षद, मुश्ताक खां उपस्थित थे।

जानकारी के अभाव में न्यायार्थियों को परेशानी


अररिया : मोर्निग कोर्ट होने की समुचित जानकारी के अभाव के कारण पहले दिन सोमवार को न्यायार्थियों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा। जिस कारण लोग अपने न्याय पाने की अर्जी दाखिल करने से वंचित रह गये।
जानकारी के अनुसार पिछले 31 मार्च 12 तक डे कोर्ट था, जिस कारण अधिकांश न्यायार्थी अमूमन दस बजे दिन तक कोर्ट कार्य को लेकर यहां आते रहे है। परंतु दो अप्रैल से कोर्ट मार्निग कर दिया गया जो 30 जून तक चलेगा। लेकिन समुचित जानकारी नहीं होने के कारण लोग पूर्व की तरह कोर्ट पहुंचे।
जिस कारण कई न्यायार्थियों को जमानत, अभियोग पत्र व अन्य मामलों के कार्य निष्पादन से वंचित हो जाना पड़ा।

बैंक प्रबंधक पर मामला दायर


अररिया : दियागंज गांव के एक शिक्षित बेरोजगार युवक ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में यू. को. बैंक की रामपुर शाखा के प्रबंधक पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मामला दायर किया है। अररिया के दियागंज निवासी मो. शकील अख्तर ने कोर्ट मं केस नंबर 837सी/12 दायर किया है। इसमें यूको बैंक की रामपुर शाखा के प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता पर आरोप लगाया है कि वादी के डेयटी स्थापित के लिए दिए आवेदन स्वीकृति के बाद बैंक भेजा गया। परंतु हजारों राशि उगाही के बाद भी उसे ऋण निर्गत नहीं किया तथा मारपीट कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
वादी ने कोर्ट से इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाया है।

प्रधान अभियंता ने ट्रैक का किया निरीक्षण


फारबिसगंज (अररिया) : एनएफ रेलवे, मालीगांव के प्रधान मुख्य अभियंता टी गुप्ता एवं उनकी टीम ने सोमवार को कटिहार-जोगबनी रेलखंड के ट्रैक तथा फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। वे यहां मोटर ट्राली से निरीक्षण हेतु पहुंचे थे।
इस क्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि यह रूटीन निरीक्षण का कार्य है और उनके कोर्ट के अनुसार उन्हें महीने में चार दिन ट्रैक निरीक्षण करने होते हैं। त्रुटियों के बाबत पूछे जाने पर श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ छोटी-मोटी त्रुटियां है, जिन्हें ठीक करने के निर्देश दिया गया है। खासकर इस रेल खंड के ट्रैक पर मशीन पैकिंग की आवश्यकता है ताकि गाड़ियां बगैर किसी हिचकोले के एक सौ की मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सके।
उन्होंने रविवार को अररिया आरएस के निकट ट्रैक पर कार्य कर रहे दो रेल मजदूरों की ट्रेन से कट जाने की घटना को दुर्भाग्य जनक बताया और कहा कि जांचोपरांत ही सही तथ्य सामने आयेगा कि कहां चुक हो गई। बताया कि ट्रैक पर कार्य करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।
मानव रहित समपारों के संबंध में पूछे जाने पर श्री गुप्ता ने कहा कि रेल मंत्रालय की योजना है कि अगले पांच वर्षो में ऐसे सभी समपारों को निर्देशित समपार में परिवर्तित करने की है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष एनएफ रेलवे की 118 मानव रहित समपारों को निर्देशित समपार में परिवर्तित किया गया है और इस चौक में वर्तमान 600 मानव रहित एवं कटिहार-जोगबनी खंड पर 36 मानव रहित समपार शेष रह गये हैं।
इस दौरान प्रधान मुख्य अभियंता के साथ उप-मुख्य अभियंता, मालिगांव गुरजीत सिंह, वरीय डीईएनसी (समन्वय) कटिहार जेपी सिंह, वरीय डीईएनसी टू चंद्रिका अभियंता अभय कुमार ठाकुर और एसके वर्मा, एसएसई/डब्लू डी चक्रवती, जेई जगदीश शर्मा और आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली आदि उपस्थित थे।

एक दर्जन घर राख, मवेशी भी झुलसे

बसैटी (अररिया) : बौसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित महशैली गांव में सोमवार को खाना बनाने के क्रम में अचानक लगी आग से एक दर्जन घर स्वाहा हो गये। जिसमें पांच दर्जन मुर्गा-मुर्गी, दो बकरी, तैयारी के लिए रखे गेहूं का बोझा, खाने-पीने की वस्तु समेत एक लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने बताया कि इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गई है। अग्नि पीड़ितों में मो. मुन्ना, मो. राशिद, मो. फारुक, मो. चुन्ना आदि शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में मो. अरशिल के घर से अचानक आग का शोला निकला और देखते ही देखते एक दर्जन घरों को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों व अग्निशामक के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अगलगी में चार घर जलकर राख, बछड़ा मरा


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टैंड चौक से मील चौक जाने वाली सड़क किनारे घरों में रविवार की रात्रि अचानक लगी आग में दो व्यक्ति के चार घर जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड में एक गाय जहां बुरी तरह झुलस गयी। वहीं गाय का बछड़ा झुलस कर मर गया। अग्निपीड़ित मो. नईम एवं मो. अजीम ने बताया कि उसके दुकान का बैट्री, चार्जर, कपड़ा, अनाज एवं नकदी सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिस समय घर में आग लगी मो. नईम एवं मो. अजीम अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि धू-धू कर अपने घर को जलता हुआ देखा। आग इतनी तेजी से फैल चुका था कि उसे घर का कोई सामान निकालने का मौका नहीं मिला। आसपास के लोग एवं ग्रामीण बगल के तालाब से पानी लेकर लगभग 1 घंटे के कड़े प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पा सका। इधर घटना की सूचना पाते ही अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अग्निपीड़ितों को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा देने की बाते कही। वहीं आये दिन प्रखंड क्षेत्र में हो रहे अग्निकांड से लाखों की संपत्ति का नुकसान से प्रखंड मुख्यालय में अग्निशमन दस्ते की मांग जोर पकड़ने लगी है। मुखिया मुस्ताक अली ने कहा कि अग्निकांड के बाद दी जाने वाली राहत सामग्री उंट के मुंह में जीरा साबित होती है। अग्निकांड से हुए नुकसान को अग्निशमन के माध्यम से रोका जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से अग्निशमन दस्ते का प्रखंड मुख्यालय में उपलब्ध कराने की मांग की है।

अगलगी में चार घर जलकर राख, बछड़ा मरा


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टैंड चौक से मील चौक जाने वाली सड़क किनारे घरों में रविवार की रात्रि अचानक लगी आग में दो व्यक्ति के चार घर जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड में एक गाय जहां बुरी तरह झुलस गयी। वहीं गाय का बछड़ा झुलस कर मर गया। अग्निपीड़ित मो. नईम एवं मो. अजीम ने बताया कि उसके दुकान का बैट्री, चार्जर, कपड़ा, अनाज एवं नकदी सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिस समय घर में आग लगी मो. नईम एवं मो. अजीम अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि धू-धू कर अपने घर को जलता हुआ देखा। आग इतनी तेजी से फैल चुका था कि उसे घर का कोई सामान निकालने का मौका नहीं मिला। आसपास के लोग एवं ग्रामीण बगल के तालाब से पानी लेकर लगभग 1 घंटे के कड़े प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पा सका। इधर घटना की सूचना पाते ही अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अग्निपीड़ितों को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा देने की बाते कही। वहीं आये दिन प्रखंड क्षेत्र में हो रहे अग्निकांड से लाखों की संपत्ति का नुकसान से प्रखंड मुख्यालय में अग्निशमन दस्ते की मांग जोर पकड़ने लगी है। मुखिया मुस्ताक अली ने कहा कि अग्निकांड के बाद दी जाने वाली राहत सामग्री उंट के मुंह में जीरा साबित होती है। अग्निकांड से हुए नुकसान को अग्निशमन के माध्यम से रोका जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से अग्निशमन दस्ते का प्रखंड मुख्यालय में उपलब्ध कराने की मांग की है।

महिला हत्याकांड में नया मोड़, दो युवकों पर प्राथमिकी


फारबिसगंज (अररिया) : तिरसकुंड गांव में शनिवार की देर शाम एक महिला की गला रेतकर हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मृतका 32 वर्षीय मुन्नी देवी के भैसूर लक्ष्मी मंडल ने नया नगर तिरसकुंड निवासी रमन दास के पुत्रों मनोज दास और सुबोध दास पर हत्या का आरोप लगाते हुए
फारबिसगंजा थाना में मामला दर्ज कराया है। कांड संख्या 121/12 के तहत बयान दर्ज कराते हुए बताया है कि घटना से कुछ दिवस पूर्व मुन्नी देवी ने जिस खेत में मक्का लगाया था उसे मवेशी के चरने से बचाने के लिए उसने थाईमेट कीट नाशक का छिड़काव किया था और उसे चरने के कारण रमन दास के एक भैंस की मौत हो गई थी। इसी सिलसिले में रमन दास के लड़के मनोज और सुबोध ने मुन्नी को जान से मारने की धमकी दी थी। मुन्नी के चाचा ने आशंका व्यक्त किया है कि मौका पाकर अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि प्राथमिकी में दुष्कर्म का कोई मामला दर्ज नही किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।

विद्यालय व मदरसों से वंचित है वार्ड नं. 27


अररिया : नगर परिषद अररिया स्थित वार्ड नं. 27 में निरक्षर लोगों की संख्या काफी है, बावजूद इस वार्ड में एक भी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय नहीं है। सरकार एक ओर सर्व शिक्षा अभियान में सभी बच्चों को शिक्षित करने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर शहर में ही लगभग पांच हजार की आबादी वाला मुहल्ला इस्लाम नगर के काफी संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। वार्ड की दो प्रमुख सड़कें डा. जमील एवं अख्तर हुसैन गली वाली सड़क आज भी जर्जर है। मूलभूत सुविधाओं का यहां घोर अभाव है। पेयजल, बिजली, सुलभ शौचालय, सामुदायिक भवन की समस्या से जूझने को विवश हैं वार्ड वासी। वार्ड नं. 27 में मुख्य रूप से इसलाम नगर, ईदगाह टोला एवं बंगाली टोला आते हैं। पांच हजार की आबादी वाले इस वार्ड में दो हजार मतदाता हैं। 323 बीपीएल एवं 97 लोगों को अंत्योदय की सुविधा प्राप्त है। इस वार्ड में एक भी सरकारी स्कूल एवं मदरसा नहीं है। जबकि सबसे ज्यादा अशिक्षित वार्ड यही है। वार्ड के पूरब में बेलवा पंचायत एवं दक्षिण में कोशी धार है।
क्या कहते हैं वार्ड वासी:
वार्ड वासी युवा नेता सदरे आलम ने कहा कि आज भी वार्ड की मुख्य सड़कें नही बनी है, जो कार्य हुआ भी है उसके गुणवत्ता की भारी कमी है। बनने के बाद ही सड़क व नाला टूटना शुरू हो गया है। वार्ड वासी मो. आरिफ अंसारी एवं मुर्तजा ने कहा कि विद्यालय नही रहने से बच्चों को पढ़ाने में भारी दिक्कत होती है। बंगाली टोला में बिजली पोल की समस्या है। वार्ड वासी पूर्व जिला पार्षद तैयब आलम नजमुल होदा, मो. नसीम, फजले हक, रजी अहमद का कहना है कि इस कार्य में सबसे ज्यादा सड़क एवं नाला बनाया गया है।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद: वार्ड नं. 27 के वार्ड पार्षद मो. यासीन ने बताया कि डूडा एवं नगर परिषद मिलाकर लगभग दो करोड़ रुपये से इस वार्ड में विकास कार्य किए गए हैं। जो काम पिछले 21 वर्षो में नही हुआ वे काम हमने पांच वर्ष में कर दिखाया है। डा. जमील एवं अख्तर हुसैन वाली सड़क के लिए भी राशि उपलब्ध करा दी गई है तथा जल्द काम शुरू हो जायेगा। मो. यासीन ने विकास कार्यो में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तसलीमुद्दीन को सहयोग देने के लिए भी धन्यवाद दिया। नगर परिषद की सबसे ज्यादा राशि इस वार्ड में लाकर काम किया है। डुडा से एक करोड़ 27 लाख एवं नगर परिषद से लगभग 70 लाख रुपया विकास कार्य में लगाया गया। इदगाह वाली सड़क से वार्ड 26 की सीमा तक 41 लाख की लागत से पीसीसी सड़क, अलग से इसी सड़क के किनारे नाला दस लाख की लागत से बनाया। तैयब आलम वाली सड़क पीसीसी 12 लाख, डा. आफाक सिद्दिकी वाली सड़क 12 लाख, जहूर मिस्त्री के घर वाली सड़क एवं नाला ढ़ाई लाख, डा. सालीक आजम वाली सड़क पर नाला निर्माण 17 लाख रु. की लागत से की गई। इसके अलावा कई छोटी-मोटी योजनाएं भी चलाई गई है। वार्ड में सरकारी विद्यालय, बिजल के लो वोल्टेज की समस्या को उन्होंने स्वीकारते हुए कहा कि इस दिशा में पहल की जा रही है।

बजरंग बली मंदिर में अष्टयाम शुरु



अररिया : रामनवमी के शुभ अवसर पर सार्वजनिक बजरंग बली मंदिर आश्रम रोड वार्ड संख्या 14 में दो दिवसीय राम नाम धून संकीर्तन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हवन यज्ञ के बाद किया जायेगा। इससे पूर्व 24 घंटे तक राम चरित मानस पाठ निरंतर चलता रहा। कार्यक्रम के संचालक अजय कुमार झा एवं समर सिंह ने बताया कि अष्टयाम कार्यक्रम में पड़ोसी देश नेपाल के दो महिला कीर्तनियां मंडली के साथ अररिया के 12 टीम भाग ले रही है। वहीं कीर्तन मंडली के भजन से आसपास के क्षेत्र में राम मय का वातावरण बन गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहल्ला के प्रबुद्ध लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पत्‍‌नी को कील चुभाकर मारा, प्राथमिकी

जोकीहाट (अररिया) : नारी सशक्तिकरण के लिए जहां सरकार नित नये कानून बना रही है वहीं जोकीहाट में घरेलू हिंसा घटने का नाम नहीं ले रहा है। मटियारी गांव के बीबी नाजरिन को उसके पति मो. मोईद ने रविवार को न केवल बेरहमी से पिटाई की बल्कि बदन में नुकीला कांटी चुभा-चुभा कर बुरी तरह तड़पा-तड़पा कर जख्मी कर दिया। इस बीच सूचना मिलते ही पलासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव से मायके वालों ने मटियारी पहुंचकर पीड़ित नाजरीन को रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया। जोकीहाट पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से बयान लिया। पीड़िता नाजरीन के चाचा अश्फाक ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी भतीजी की शादी मोईद से हुई थी। शादी के बाद से ही मोईद को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पति द्वारा पत्‍‌नी के इस घृणित रवैये से महिला के मायके वाले हतप्रभ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसको लेकर पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

डूबने से बालक की मौत

जोकीहाट : जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा गांव के कनकई नदी में डूबने से इमामुद्दीन का 12 वर्षीय पुत्र अशफाक की मौत सोमवार को हो गयी। सूचना मिलने पर परिजनों ने नदी से शव को बाहर निकाला। मामले की जानकारी पंचायत के पंसस अजय नंदन ठाकुर ने जिला प्रशासन को देते हुए मृतक के परिजनों को दो लाख रूपये मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।