अररिया : बीपीएल लाभुकों का अनाज उठाव नहीं करने के आरोप में अररिया प्रखंड अंतर्गत चंद्रदेई ग्राम पंचायत के डीलर शेख बोकाय का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अररिया के जांच रिपोर्ट पर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने शेख बोकाय की अनुज्ञप्ति संख्या 43 ए/07 रद्द किया है। इस संबंध में एसडीओ डा. कुमार ने बताया कि उक्त डीलर पर बीपीएल, अंत्योदय अनाज का उठाव नहीं करने व जून 2011 में केरोसीन तेल का कम उठाव करने का आरोप है।
0 comments:
Post a Comment