अररिया : नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन स्थित खड्डा टोला अररिया आरएस में रविवार को आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों की क्षति का अनुमान है।
अग्नि पीड़ित में भुप्पु पासवान, विनोद पासवान, मनोज पासवान, वीरेन्द्र पासवान, मोसोमात सुखी देवी आदि के घर जलकर राख हो गये। घटना की सूचना मिलते ही अररिया विधायक जाकिर अनवर पीड़ितों से मिले तथा उनके बीच साड़ी, लुंगी एवं नगद राशि वितरित किये। पीड़ितों के बीच विधायक ने कहा कि अप्रेल माह में इस जिले में अगलगी की घटना बहुत ज्यादा होती है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि हर थाना में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था अविलंब किया जाये। घटना स्थल पर सुधीर गुप्ता, भोला शंकर तिवारी, खालिद हुसैन, इफ्तेखार तनवीर, रामजी सिंह आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment