Thursday, April 5, 2012

दो दिनों के अंदर अपराधी होंगे सलाखों के पीछे: एसपी

फारबिसगंज(अररिया) : गैस एजेंसी के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बचेंगे नहीं। घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। दो दिनों के भीतर अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उक्त बातें एसपी शिवदीप लांडे ने बुधवार को घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कही। इस मामले में 95 हजार रूपया लूटकर भाग रहे दो मोटर साइकिल पर सवार चार अपराधियों में दो अपराधी लोगों द्वारा पीछा करने के दौरान बाइक से गिर गए जिसके बाद वे पैदल ही भाग खड़े हुए। एसपी श्री लांडे ने कहा कि जिन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए दुस्साहस दिखायी है, उसकी पहचान कर ली गयी है तथा उसे बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि चिह्नित अपराधी के धड़पकड़ के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया। भागने के दौरान मटियारी में मोटर साइकिल से गिरने से अपराधियों को चोटें भी लगी है। एसपी ने उस पत्रकार की भी प्रशंसा की जिसके कारण अपराधी छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

0 comments:

Post a Comment