बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मवि बसैटी में शिक्षक व भवन के अभाव में पठन-पाठन कार्य बाधित है। पंचायत की सरपंच पूनम देवी ने कहा कि व्यवस्था नही सुधरी तो ग्रामीण आंदोलन शुरू करेंगे। मालूम हो कि 12 सौ नामांकित बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र दस शिक्षक तथा नौ क्लासरूम हैं। प्रत्येक क्लास में आधे बच्चे कक्षा में रहते हैं तो आधे क्लास से बाहर रहते हैं।
कक्षा आठ में 178 छात्र एवं छात्राएं है तो कक्षा 7 में 16, कक्षा 6 में 134, कक्षा पांच में 160, कक्षा 3 में 152, कक्षा चार में 111, कक्षा 2 में 139, कक्षा 1 में 152 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। कक्षा संचालन के समय आधा से अधिक छात्र कक्षा से बाहर रहते है। सोमवार को जब पंचायत की सरपंच विद्यालय पहुंची तो वहां की स्थिति देख भड़क उठी। उन्होंने व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने को कहा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जायेगा। मध्याह्न भोजन बंद होने के सवाल पर प्रधानाध्यापक नजाम अहमद ने बताया कि चावल उपलब्ध नहीं है तथा विद्यालय की समस्याओं से विभाग को अवगत कराया गया है। सरपंच ने कहा कि विद्यालय के जमीन का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे बच्चों को खेलकूद के लिए जगह नहीं है।
0 comments:
Post a Comment