रानीगंज (अररिया) : दृढ़ इच्छा शक्ति और सच्ची लगन हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। इस उक्ति को सच कर दिखाया है सुदूर ग्रामीण क्षेत्र रानीगंज की बीटिया स्नेह किरण ने।
पूर्व प्रधानाचार्य स्व. रामनारायण प्रसाद रमण की पौत्री एवं प्रो. विनोद महतो एवं ज्योति महतो की पुत्री स्नेह किरण को ई टीवी पर आयोजित कार्यक्रम 'दो टूक' में सर्वश्रेष्ठ प्रतिक्रिया के लिए पुरस्कृत किया गया है। स्नेहा ने सूबे के मानचित्र पर एक बार फिर रानीगंज की छाप छोड़ने में सफल रही है। ईटीवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 'राजनीतिक भ्रष्टाचार और उसमें आम आदमी की भूमिका' विषय पर अपने विचार लेखनी प्रस्तुत की। उसे निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिक्रिया करार देते हुए स्नेहा को पुरस्कृत किया है। इससे पूर्व तत्कालीन अररिया जिला पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार राय ने भी स्नेहा को 'सरस्वती सम्मान' से सम्मानित किया था। विभिन्न कार्यक्रमों में श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी यह होनहार बीटिया छात्र जीवन में भी अव्वल रही है। आज कुशल गृहणी रहकर भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटी है। समाज में फैली कुरितियां का समाप्त करने एवं विकसित समाज के निर्माण में नारी की भूमिका की प्रखर वकालत करने वाली इस होनहार युवती के उज्जवल भविष्य की स्वजन एवं परिजनों ने शुभकामना दी है।
0 comments:
Post a Comment