Monday, April 2, 2012

किसान पाठशाला में नई तकनीक अपनाने पर बल



कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के पहुंसी पंचायत अंतर्गत डरहा पीपर गांव में आत्मा द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में आत्मा जिला परियोजना निदेशक नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के पारंपरिक तरीके छोड़कर खेती के लिए नई तकनीकी अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने जैविक खाद के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि इसके उपयोग से उत्पादन पर अच्छा असर पड़ता है साथ ही वह अनाज स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा होता है। उन्होंने किसानों को खेत की प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए केचुए के व्यवहार करने की सलाह दी। इस मौके पर पंचायत के मुखिया बाल कृष्ण सिंह, एसएमएस रंधीर झा, संजय सिंह, संजीव कुमार, मिथिलेश झा यहां पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। वहीं किसान भूपेन्दर सिंह, सुधीर सिंह, उद्यानंद मंडल, बुद्धू मंडल, इंदर पासवान आदि अनेक लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment