Thursday, April 5, 2012

अस्पताल में मुफ्त जांच केन्द्र शुरू


रानीगंज (अररिया) : बुधवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल में मुफ्त जांच केन्द्र का शुभारंभ किया गया। अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आरंभ किए गए इस पैथोलोजी जांच केन्द्र में अस्पताल में भर्ती मरीजों की विभिन्न 14 प्रकार की जांच मुफ्त की जायेगी।
राज्य स्वास्थ्य समिति एवं सेन्ट्रल डायग्नोस्टिक्स पटना के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को इस जांच केन्द्र सह कलेक्सन सेंटर के आरंभ होने से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के मरीजों को काफी सुविधा मिली है। चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार के द्वारा आरंभ इस केन्द्र पर जानकारी के अनुसार हीमोग्लोविन, इएसआर, टीसीडीसी, यूरिया, ग्लूकोज सिरम, पीएलसी, बायप्सी, पेशाब, पखाना सहित 14 प्रकार की जांच मुफ्त की जायेगी। जबकि अन्य जांच के लिए मरीजों को भुगतान करना पड़ेगा। विदित हो कि इस ग्रामीण क्षेत्र जांच के अभाव के कारण मरीजों का समुचित इलाज नही हो पाता था। केन्द्र के शुभारंभ होने के मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सदाब समर, पैथोलोजी सहायक गौरव कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment