Thursday, April 5, 2012

भटकी लड़की स्वयंसेवी संस्था के हवाले

फारबिसगंज (अररिया) : बुधवार की शाम फारबिसगंज प्लेटफार्म एक पर एक लावारिस लड़की को भटकते देख आरपीएफ ने उसे आरपीएफ थाना लाया और उससे पूछताछ की। आरपीएफ प्रभारी शैयद एहसान अली ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की अपना नाम बबीता कुमारी उम्र 14 वर्ष, पिता का नाम ईश्वर दास, घर नरपतगंज के मिरदौल बता रही है। उन्होंने बताया कि लड़की का कहना है कि कुछ साल पहले वह अपने माता-पिता के साथ पंजाबी भाग दिल्ली में रह रही थी और पांच माह पूर्व जब उसकी मां का देहांत ं हो गया तो वह अपने पिता के साथ मिरदौल स्थित चाचा युगल दास के घर रह रही थी। लड़की ने प्रभारी को बताया कि पिता के पास जाने के लिए घर से वह अकेले ही निकल पड़ी और फारबिसगंज पहुंच गयी। वहीं आरपीएफ प्रभारी श्री अली ने बताया कि लड़की को टिप्स इंडिया प्रोजेक्ट के शक्ति कुमार श्रीवास्तव एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता घोष के हवाले करने की प्रक्रिया चल रही है।

0 comments:

Post a Comment