जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थानाक्षेत्र के बौड़ेल गांव में शनिवार को छापेमारी कर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का उद्भेदन कर शराब माफियाओं की नींद हराम कर दी है। एसपी शिवदीप लांडे ने अवैध शराब बिक्री पर सभी थानाध्यक्षों को कड़ी नजर रखने की हिदायत दी। सूत्रों की माने तो महलगांव थानाक्षेत्र के चैनपुर मसुरिया, मोंगरा हाट, बौड़ेल बलुवा, भंसिया तथा जोकीहाट थानाक्षेत्र के डूबा चौक, दर्शना, चकई, बारा, हड़वा चौक, चरघरिया आदि चौक चौराहों पर आज भी चोरी छिपे अवैध शराब की बिक्री हो रही है। हालांकि पुलिस कप्तान के कड़े तेवर से अवैध कारोबारी अपना धंधा समेटने में लगे हैं।
0 comments:
Post a Comment