जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के बगडहरा गांव में बुधवार की संध्या एक विवाहिता की उसके सौतेले देवर ने ही समाट से पीट-पीट कर मार डाला है। मृत महिला का नाम रेहाना खातून बताया गया है जो रहमान की पुत्री व जमशेद की पत्नी बतायी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मो. कासिम घटनास्थल पर पहुंच कर मौके से आरोपी देवर नन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी है तथा कागजी कार्रवाई पूरी किए जाने के बाद उसे सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।
मिली जानकारी अनुसार लगभग 32 वर्षीय रेहाना खातून बुधवार की संध्या अपने घर पर थी। घरेलू विवाद को लेकर उसकी सौतेला देवर नन्हा से विवाद हो गया। तू-तू मैं-मैं से बात बढ़कर मारपीट पर आ गयी। जिसके बाद देवर नन्हा ने गुस्से में आकर पास में रखे समाट से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर वहीं गिर गयी। बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका रेहाना को तीन बच्चे भी हैं। एसडीपीओ मो. कासिम ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की तथा हत्यारा देवर को हिरासत में ले लिया। डीएसपी मो. कासिम ने बताया कि जांचकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment