अररिया : स्थानीय टाउन हाल परिसर में चल रहे कोसी विकास डिजनीलैंड मेला में मौत का कुंआ लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में जब यह खेल शुरू होता है तो वहां मौजूद सभी दर्शकों के दिल की धड़कन की रफ्तार बहुत धीमी पड़ जाती है। एक चार पहिया वाहन, दो तीन मोटर साइकिल सवार एक साथ स्पीड में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़कर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। मेले में इसके अतिरिक्त उल्टी रेल झूला, अंधा झूला सहित कई आइटम ऐसे हैं जिस पर बच्चों की भीड़ लगी रहती है। मेला में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से लेकर खाने पीने तक की दुकानें भी हैं।
Thursday, April 5, 2012
आकर्षण का केंद्र बना मौत का कुंआ
अररिया : स्थानीय टाउन हाल परिसर में चल रहे कोसी विकास डिजनीलैंड मेला में मौत का कुंआ लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में जब यह खेल शुरू होता है तो वहां मौजूद सभी दर्शकों के दिल की धड़कन की रफ्तार बहुत धीमी पड़ जाती है। एक चार पहिया वाहन, दो तीन मोटर साइकिल सवार एक साथ स्पीड में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़कर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। मेले में इसके अतिरिक्त उल्टी रेल झूला, अंधा झूला सहित कई आइटम ऐसे हैं जिस पर बच्चों की भीड़ लगी रहती है। मेला में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से लेकर खाने पीने तक की दुकानें भी हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment