Thursday, April 5, 2012

गैस एजेंसी कर्मचारी से 95 हजार की लूट


फारबिसगंज (अररिया) : दो मोटरसाइकिल पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने फारबिसगंज के पुस्तकालय रोड से बुधवार को बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे पद्म गैस एजेंसी के दो कर्मचारियों से करीब 95 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पीछा किए जाने पर मटियारी के पास अपराधी मोटरसाइकिल व हथियार छोड़ फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार इंडेन कंपनी के पद्म गैस एजेंसी के कर्मी दुर्गानंद झा व गयाकांत मिश्र कार्यालय से रुपये लेकर एसबीआई बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान पुस्तकालय रोड में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा थैला लूट लिया और भागने लगे। वहां मौजूद स्थानीय एक पत्रकार एवं एक व्यक्ति ने भाग रहे अपराधियों का पीछा मोटरसाइकिल से ही करना शुरू कर दिया। करीब दो किमी तक अपराधी और पीछा कर रहे लोगों के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा। इस दौरान अपराधियों ने पीछा कर रहे लोगों पर गोली चलाने का भी प्रयास किया, लेकिन गोली फायर नहीं हुआ। परंतु तेजी से भागने के क्रम में मटियारी चौहान टोला रोड के समीप अपराधी मोटरसाइकिल सहित गिर गए, जिसके बाद मोटरसाइकिल तथा खाली थैला छोड़कर दोनों अपराधी पैदल ही खेत के रास्ते भाग निकले। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस पहुंचकर अपराधियों के छूटे मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस तथा हेलमेट बरामद किया। पुलिस ने अपराधियों द्वारा छोड़े गए लाल रंग की बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही अररिया एसपी शिवदीप लांडे, फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर व पुलिस बल मटियारी स्थित घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। एसपी ने कहा कि घटना में शामिल दोनों अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है। दो दिनों के अंदर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

0 comments:

Post a Comment