Thursday, April 5, 2012

आल इंडिया मुशायरा का आयोजन सात को

अररिया : बज्म हसन के सौजन्य से अररिया प्रखंड के सरजमीने कमलदाहा में आगामी सात फरवरी को एक अजीमुस शान आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। सीमांचल के दो मायानाज शायर जहुरूल हसन और मजहरूल कय्यूम मजहर की स्मृति में इस मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुल्क के नामी गरामी शोहरत याफता शायर भाग लेंगे। ये जानकारी पूर्व एडीजे व शायर जुबैरूल हसन गाफिल ने दी।

0 comments:

Post a Comment