Thursday, April 5, 2012

थाना परिसर में गुंज रही हरे रामा हरे कृष्णा



बसैटी (अररिया), : रामनवमी के अवसर पर बौसी थाना परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर में पिछले तीन दिनों से हरे रामा हरे कृष्णा की धून गूंज रही है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला का भी भव्य आयोजन किया गया है। मंगलवार की संध्या पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे, डीएसपी बदरे आलम, इंस्पेक्टर ललन पांडे भी पहुंचे तथा भक्तिमय माहौल में संकीर्तन का आनंद उठाये तथा विधि व्यवस्था की जानकारी लिए एवं थाना अध्यक्ष को कई निर्देश दिये। पुजारी टीका झा ने बताया कि बीते सोमवार से अष्टयाम आयोजन किया गया है जिसमें दो दर्जन से अधिक कीर्तन मंडलियों हिस्सा लिया है। अष्टयाम से पूर्व 24 घंटे का रामायण पाठ किया गया था। यह अष्टयाम 6 अप्रैल तक चलेगा। मालूम हो कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी के अवसर पर रामायण पाठ एवं भव्य अष्टयाम का आयोजन किया है जिसमें पहुंसरा, टमघट्टी, गुणवंती, रजबेली, फरकिया, धोबिनिया, मिर्जापुर, मझुआ सहित दूर-दूर से श्रद्धालु अष्टयाम को देखने व सुनने आते हैं।

0 comments:

Post a Comment