कुर्साकांटा (अररिया) : ग्राम कचहरी में न्याय दिलाने के नाम पर वादी से सरपंच द्वारा नाजायज वसूली करने एवं बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड क्षेत्र के हरीरा वार्ड नं. 5 के स्व. बेचन पासवान की पत्नी मोसोमात समतुलिया देवी ने ग्राम कचहरी के सरपंच जयप्रकाश मंडल के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 34/012 दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में मोसोमात समतुलिया देवी ने सरपंच के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि उन्हें नोटिस देकर ग्राम कचहरी में बुलाया गया। जब वे अपने पुत्र रविन्द्र पासवान के साथ कचहरी गयी तो उन्हें हाजिरी देने के नाम पर 500 रुपये जमा कराया गया। जिसके बाद उसे घर तोड़कर भाग जाने को कहा गया। जिसका विरोध करने पर उसके एवं उनके पुत्र के साथ अभद्र व्यवहार एवं जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट की गयी। सरपंच द्वारा उन्हें धमकी दी गयी कि घर तोड़कर नही भागने पर घर में आग लगाकर जान से मार दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment