Thursday, April 5, 2012

सर्राफा व्यवसायियों का हड़ताल जारी


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों की बैठक मंगलवार को स्थानीय जैन धर्मशाला में सोहन लाल नहाटा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें फारबिसगंज स्वर्ण व्यवसायी संघ का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषण पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से गठित संघ के अध्यक्ष पद पर तसव्वर अली को मनोनीत किया गया। जबकि सचिव पद के लिए सोहन लाल नहाटा, कोषाध्यक्ष के लिए सुरेश राठी, संयोजक पद पर जौहर अली और मनोज स्वर्णकार का चयन किया गया। जबकि संघ के कार्यकारी सदस्य के तौर पर भूषण स्वर्णकार, दिलीप स्वर्णकार, देवेन्द्र जैन, नजीर अली, विजय स्वर्णकार, दिलीप पाटिल, विश्वजीत, दिलीप राय, पप्पू स्वर्णकार, ओमप्रकाश स्वर्णकार एवं एवं सोखन पालित को शामिल किया गया। वहीं बैठक में सरकार के फैसले पर निंदा प्रस्ताव लेते हुए बताया गया कि अतिरिक्त कर का बोझ बढ़ाने से स्वर्ण व्यवसाय में लगे कारीगर और दुकानदारों के समक्ष भूखमरी
की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। फलस्वरूप जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता यहां के स्वर्ण आभूषण व्यवसायी भी अपने संघ के बैनर तले हड़ताल पर कायम रहेंगे। बैठक में दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment