Monday, April 2, 2012

विधायक के आरोपों की जांच को पहुंचे उपसमाहत्र्ता

सिकटी (अररिया) : सिकटी के अंचलाधिकारी एसके पांडेय के विरुद्ध सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव द्वारा लगाये गए विभिन्न आरोपों पर मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश पर वरीय उपसमाहत्र्ता सह डीसीएलआर तौकीर अकरम ने सोमवार को सिकटी पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के क्रम में तौकीर अकरम से तीरा एवं बोकंतरी के कुछ लोगों से मामले की जानकारी ली। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा। सिकटी विधायक द्वारा सीओ को जान से मारने की धमकी के बाद दर्ज मामले के उपरांत विधायक द्वारा सीओ एसके पांडेय के विरुद्ध उपरोक्त गांव के लोगों की जमीन बंदोबस्ती व महादलित की भूमि क्रय में रिश्वत लेने तथा आरटीपीसी के विभिन्न दाखिल खारिज के मामले में पैसे की मांग सहित विभिन्न दस आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को जांच करवाने का पत्र लिखा गया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जांच कराने का आदेश दिया है। जांच के दौरान विधायक के जिला प्रतिनिधि सतीश पंजियार समेत कई विधायक समर्थक एवं सीओ एसके पांडेय भी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment