Monday, April 2, 2012

माप तौल अधिनियम की उड़ रही धज्जियां

कुर्साकांटा: प्रखंड में प्रशासनिक चुप्पी के चलते माप तौल अधिनियम मखौल बनकर रह गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास के कुर्साकांटा, कपड़फोड़ा, सोनामनी गोदाम, डुमरीया सुंदरी, कुआड़ी के हाट एवं बाजारों में माप तौल उपकरणों का विभागीय सत्यापन नही होने के कारण उपभोक्ता शोषण के शिकार हो रहे हैं। इन दिनों बाजारों में वस्तुओं का शुद्ध वजन प्राप्त करना आसान नहीं रह गया है। खासकर हाट बाजारों में बेची जा रही सब्जी, मांस, मछली आदि विक्रेताओं के द्वारा उपभोक्ताओं का जमकर शोषण किया जा रहा है। संबोधित पदाधिकारी को इस पर पूर्ण रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।

0 comments:

Post a Comment