कुसियारगांव : भूमि विवाद को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है। जानकारी अनुसार घायलों में नगर थाना क्षेत्र के बेलबाड़ी के पप्पू मंडल मरचेनिया देवी, बैरगाछी ओपी के नया बस्ती के मो. कासिम, बीबी तब्सूम, बीबी नाजमा, इसी थाना के मो. दाउद आदि शामिल है।
0 comments:
Post a Comment