Monday, April 2, 2012

कई गांव आज भी बिजली से वंचित

रेणुग्राम : फारबिसगंज दर्जनों गांव राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से आज भी वंचित हैं। आजादी से लेकर आज तक प्रखंड के कई गांव के लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 2010 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा केन्द्र व व राज्य सरकार द्वारा किया गया था। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण यह लक्ष्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है। प्रखंड के पूर्वी भाग के कमता, बलियाडीह, बघमारा, खमकोल, भलुआ आदि कई गांव आज भी बिजली के बिना अंधेरे में रह रहे है।
बघमारा निवासी निपेन्द्र विश्वास, पारस नाथ मंडल, सुदर्शन मंडल, मधुसूदन मंडल आदि ने बताया कि बिजली के लिए पूर्व में यहां के ग्रामीणों द्वारा आवश्यक शुल्क जमा कर दिया गया, परंतु आज तक विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कदम नही उठाया गया।

0 comments:

Post a Comment