भरगामा (अररिया) : शराब के अवैध कारोबारियों के लिए इन दिनों भरगामा प्रखंड क्षेत्र सुरक्षित ठिकाना बन गया है। शराब माफिया चोरी-छुपे देशी व अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से बेचकर न सिर्फ लाखों की कमाई कर रहे हैं बल्कि राजस्व की भी चोरी सहजता से कर रहे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भरगामा हाट, रघुनाथपुर, तोनहा, भटगामा आदि कई ठिकानें हैं जहां फिलवक्त अवैध शराब आसानी से मिल जाते हैं। इतना ही नहीं भौगोलिक रूप से भरगामा, जदिया, श्रीनगर व बनमनखी थाना क्षेत्र की सीमा रहने से माफिया या धंधे से जुड़े लोग सुरक्षित बच निकलते हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस इस तरह के तमाम गतिविधियों तथा शराब कारोबार से जुड़े सभी ठिकानों पर पैनी निगाह रखने का दावा कर रही है। इसी के परिणाम स्वरूप मंगलवार की देर संध्या बड़ी मात्रा में भरगामा हाट से अवैध शराब की बरामदगी हो पायी।
0 comments:
Post a Comment