कुर्साकांटा (अररिया) : तेरहवीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत शरणपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में चार लाख 66 हजार की राशि से आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या पांच के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्र प्रकाश एवं पंचायत के मुखिया नारायण मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को किया गया। उद्घाटन के अवसर पर बीपीआरओ चंद्र प्रकाश ने सेविका को केन्द्र को सुचारु से चलाने एवं पोषाहार वितरण आदि कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये। मौके पर मुखिया नारायण मंडल ने पोषक क्षेत्र के अभिवावकों से केंद्र पर बच्चे को भेजने का अनुरोध किया। बीपीआरओ ने प्रखंड हरिरा पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। मौके पर जमीन दाता चंद्रानंद यादव, सीताराम यादव, समिति कमलानंद यादव, प्रवीण यादव, रानी देवी, शंभू नाथ झा, राजीव, मुकेश आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment