Wednesday, April 4, 2012

खुदाई में मिला प्राचीन मंदिर का अवशेष व मूर्ति


पलासी (अररिया) : प्रखंड के बरहकुंबा पंचायत अंतर्गत दौलतपुर पिपरा गांव में एक पोखर से मिट्टी काटने के दौरान प्राचीन काल के भवन(संभवत: मंदिर) के अवशेष व एक गर्दन टूटी हुई मूर्ति बरामद हुई है। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर मामले की सूचना लोगों ने स्थानीय थाने को दी है। जिसके बाद पलासी थाना पुलिस स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है। बरामद मूर्ति भगवान शिव की बतायी जा रही है जिसके बाद श्रद्धालु उसकी पूजा अर्चना के लिए वहां जमा हो रहे हैं। मिले भवन के अवशेष व मूर्ति हजारों वर्ष पुराना बताया जा रहा है। भवन का अवशेष किसी मंदिर का होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा के लिए वहां पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर पीपरा पोखर में कुछ लोग सोमवार को मिट्टी की कटाई कर रहे थे। इसी क्रम में गर्दन टूटी हुई काले पत्थर की एक मूर्ति सत्येन्द्र मंडल ने देखी। उसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय मुखिया संतोष मंडल को दी। मुखिया के साथ ग्रामीण सुरेन्द्र मंडल, दिनेश मंडल आदि जब वहां पहुंचे तो मूर्ति के साथ साथ प्राचीन भवन के कुछ ईट वगैरह भी वहां बिखरा देखा जो काफी प्राचीन लग रहे थे। तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पलासी थाना पुलिस को दी। पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार मिले ईट व ढ़ांचा प्राचीन काल के किसी राजा महाराजा द्वारा बनाया गया मंदिर प्रतीत होता है। जो किसी कारण वस धंस गया होगा। वहीं पीएसआई मिथिलेश कुमार ने भी बताया कि प्राचीन काल में बने मंदिर का ढांचा प्रतीत होता है। यह भव्य कलाकृति का नमूना प्रतीत होता है। वहंी ग्रामीणों का कहना है कि अगर पोखर की खुदाई की जाय तो प्राचीन कला कृतियां मिल सकती है।

0 comments:

Post a Comment