कुर्साकांटा (अररिया) : बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में 327 नि:शक्तों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पांडे एवं प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। नि:शक्त जनों को विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु चलाये गये अभियान समर्थ के तहत जिले में विकलांगों के बीच 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक दूसरे चरण का शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 9 अप्रैल को कुर्साकांटा कुआड़ी, लैलोखर, पहुंसी, हरिरा एवं डुमरिया पंचायत का, 10 अप्रैल को रहटमीना, सौरगांव, लक्ष्मीपुर, सिकटिया, शंकरपुर एवं जागिर परासी पंचायत के विकलांगों को जांचोपरांत प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे। वहीं 11 अप्रैल को प्रखंड के सभी मूक वधिर दृष्टिवादिता एवं बहु नि:शक्त लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे। मौके पर प्रमुख धनजीत सिंह, समिति सदस्य मनोज कुमार झा, रामराज साह, अमेश विश्वास आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment