कुसियारगांव : घरेलू विवाद के कारण रविवार को दो महिला सहित चार लोगों ने विषपान कर लिया। इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है। पीड़ितों में जय प्रकाश नगर अररिया के सोनी देवी पलासी के अरविंद कुमार यादव, रानीगंज लक्ष्मीपुर के शिला देवी, रामपुर कोद्दरकट्टी के एतहशाम शामिल हैं वहीं शिला की स्थिति बेहद नाजुक रहने के कारण रेफर कर दिया।
0 comments:
Post a Comment