कुर्साकाटा (अररिया) : पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा है कि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति विभागीय लापरवाही का नतीजा है। श्री मंडल ने कहा कि वे कुर्साकांटा के साथ सौतेला व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि अगर विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति की दिशा में यूं हीं लापरवाही बरती गई तो वे आंदोलन करने के लिये बाध्य हो जायेंगे। श्री मंडल ने साफ लहजे में कहा कि अगर कुर्साकांटा प्रखंड को अररिया जिला मुख्यालय के समानांतर बिजली नहीं मिली तो वे अपने समर्थकों व आमजनों के साथ आंदोलन करेंगे।
0 comments:
Post a Comment