Wednesday, April 4, 2012

पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू

कुर्साकांटा (अररिया) : निदेशक पशुपालन विभाग बिहार पटना के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शिविर के माध्यम से पशुओं को खुरहा रोग से बचाव के लिए वैक्सिन दिया जा रहा है। मंगलवार को टीकाकरण का काम सौरगांव पंचायत से प्रारंभ किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. बालेश्वर मंडल ने बताया कि पशुओं में इस रोग के कारण मुंह पकना, लार गिरना शुरू होता है और धीरे-धीरे कमजोर होकर वह मर जाता है। इसलिए एफएनडी वैक्सिन के द्वारा पशुओं को इस रोग से बचाव किया जाता है। वैक्सिन नेटर के रूप में स्वास्थ्य कर्मी निर्मल कुमार सिंह, धनेश्वर गिरी एवं कई निजी वैक्सिनेटरों को लगाया गया है।

0 comments:

Post a Comment