Thursday, April 5, 2012

परिभ्रमण के लिए बच्चों का दल धरान रवाना


अररिया : स्थानीय वार्ड नं. 23 स्थित सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में संचालित नि:शुल्क शिक्षण संस्थान अररिया ठाकुरबाड़ी गुरुकुल के बच्चों का जत्था शैक्षिक परिभ्रमण पर रवाना हुआ। बुधवार को मंदिर परिसर से ही बच्चों के परिभ्रमण वाहन को वार्ड नं. 23 की वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुरुकुल का 9वें स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों को परिभ्रमण के लिए नेपाल स्थित धरान ले जाया गया। बच्चों को रवाना करते वक्त वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने कहा कि गुरुकुल का भविष्य बेहतर है। नि:शुल्क होने के बावजूद शिक्षक नौ वर्षो से सेवा दे रहे है, यह बहुत बड़ी बात है। परिभ्रमण दल में 40 बच्चों के साथ गुरुकुल संचालक सह संस्थापक पंडित कृष्णकांत तिवारी शिक्षक विष्णु कुमार, सुशील कुमार, नवीन मंडल, संजय ठाकुर, सिट्टू आदि शामिल है। परिभ्रमण दल के रवानगी मौके पर प्रो. कमल नारायण यादव, रामलखन राम, भागीरथी गंगा, रामकुमार भगत रामजी भगत, गोपेन्द्र प्र. मंडल, सुमित कुमार सुमन, सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment