जोकीहाट (अररिया) : नारी सशक्तिकरण के लिए जहां सरकार नित नये कानून बना रही है वहीं जोकीहाट में घरेलू हिंसा घटने का नाम नहीं ले रहा है। मटियारी गांव के बीबी नाजरिन को उसके पति मो. मोईद ने रविवार को न केवल बेरहमी से पिटाई की बल्कि बदन में नुकीला कांटी चुभा-चुभा कर बुरी तरह तड़पा-तड़पा कर जख्मी कर दिया। इस बीच सूचना मिलते ही पलासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव से मायके वालों ने मटियारी पहुंचकर पीड़ित नाजरीन को रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया। जोकीहाट पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से बयान लिया। पीड़िता नाजरीन के चाचा अश्फाक ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी भतीजी की शादी मोईद से हुई थी। शादी के बाद से ही मोईद को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पति द्वारा पत्नी के इस घृणित रवैये से महिला के मायके वाले हतप्रभ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसको लेकर पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
0 comments:
Post a Comment