अररिया : 6 से 15 अप्रेल के बीच अररिया के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। 6 से 15 अप्रैल तक चलने वाले पुस्तक मेला में 11 से 15 अप्रैल तक रेणु महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले में देश के तीन दर्जन से अधिक प्रकाशक अपनी पुस्तक का प्रदर्शनी काउंटर लगायेंगे। मेला का आयोजन भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ तथा पुस्तक मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण तथा संयोजक राज राघव ने बताया कि मेला में रोजाना एक बुलेटिन का भी प्रकाशन कराया जायेगा। इधर मेले में भाग लेने वाले प्रकाशकों के द्वारा पुस्तक उतारना भी शुरू कर दिया गया है।
Thursday, April 5, 2012
पुस्तक मेला: तीन दर्जन प्रकाशक लगायेंगे काउंटर
अररिया : 6 से 15 अप्रेल के बीच अररिया के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। 6 से 15 अप्रैल तक चलने वाले पुस्तक मेला में 11 से 15 अप्रैल तक रेणु महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले में देश के तीन दर्जन से अधिक प्रकाशक अपनी पुस्तक का प्रदर्शनी काउंटर लगायेंगे। मेला का आयोजन भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ तथा पुस्तक मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण तथा संयोजक राज राघव ने बताया कि मेला में रोजाना एक बुलेटिन का भी प्रकाशन कराया जायेगा। इधर मेले में भाग लेने वाले प्रकाशकों के द्वारा पुस्तक उतारना भी शुरू कर दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment