अररिया : जोकीहाट थाना क्षेत्र के सतबीट्टा गांव में मंगलवार की रात दहेज के लिए ससुराल वालों ने अपनी बहू को पहले मारपीट की फिर देह पर केरोसीन छिड़क कर ढि़बरी से आग लगाने का प्रयास किया। महिला ने किसी तरह आग बुझा लिया तथा घायलावस्था में ही सुबह अपने बच्चों के साथ समाहरणालय पहुंची। जहां अधिकारियों के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया। एसडीपीओ मो. कासिम भी अस्पताल पहुंचकर महिला से जरूरी पूछताछ की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जोकीहाट पुलिस को निर्देश दिया है।
पीड़ित महिला सकीला बानो बनारस के भदोही की रहने वाली है। करीब 10 वर्ष पूर्व सतबीट्टा गांव निवासी नबाबुल से उसने शादी की थी। दो माह पूर्व ही वह अपने पति के साथ बनारस से गांव आयी थी। पीड़िता ने बताया कि उनके पति नबाबुल बनारस के भदोही में कालीन बनाने का काम करते थे। शादी के बाद वे लोग वहीं रहते थे तथा दो माह पूर्व ही ससुराल आये थे। लेकिन खाली हाथ ससुराल आने पर उनके ससुर, सास एवं देवर उसे प्रताड़ित करने लगे। उनके पति जब अपने पिता व भाई का विरोध करते थे तो उसके साथ भी मारपीट की जाती थी। मंगलवार की रात चांदनी रात में उनके पति गेहूं काटने के लिए गये थे और वह घर में अपने बच्चों के साथ सोयी हुई थी। इस बीच उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। मौका देखकर देवर ने जलती ढि़वरी उसके शरीर पर फेंक दिया। किरासन तेल के छिड़कते ही आग उसके कपड़े में पकड़ लिया जिससे वह बुरी तरह जल गयी। घटना के बाद रात भर वह जलन से कराहती रही लेकिन ससुराल वाले तो दूर उसके पति भी अपने पिता व भाई के डर से उसे चिकित्सा के लिए अस्पताल नही पहुंचाया। ससुराल वालों का रवैया देख वह अपने चार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बुधवार की सुबह समहरणालय पहुंच गयी। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये कई कर्मियों ने पानी व बिस्किट की व्यवस्था की फिर इसकी सूचना पुलिस को दी।
0 comments:
Post a Comment