रेणुग्राम(अररिया) : मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चनरदेई नहर से रेणुगांव तक बन रहे सड़क की ईट चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। संवेदक की शिकायत पर मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ ने स्थल पर पहुंचकर जांच की तथा सिमराहा थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेणु गांव स्थित आधा दर्जन घरों से चोरी गई ईट बरामद कर ली है।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ बबन सिंह मंगलवार को निर्माणाधीन चंद्रदेइ नहर से रेणुगांव तक की सड़क का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष से मिलकर कार्यवाही करने का आग्रह किया। संवेदक विद्यानंद गुप्ता, मुंशी संजीव कुमार, कृत्यानंद मंडल ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि बन रहे सड़क पर पूर्व में बिछाये गए ईट को कुछ लोगों द्वारा रात में उखाड़ कर अपने घरों में रखा जा रहा है। उन्होंने छह लोगों को नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात के विरूद्ध लिखित शिकायत थाने में की थी। जिसके बाद अधिकारी जांच को स्थल पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई कुछ ईट बरामद की है।
0 comments:
Post a Comment