बसैटी (अररिया) : बौसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित महशैली गांव में सोमवार को खाना बनाने के क्रम में अचानक लगी आग से एक दर्जन घर स्वाहा हो गये। जिसमें पांच दर्जन मुर्गा-मुर्गी, दो बकरी, तैयारी के लिए रखे गेहूं का बोझा, खाने-पीने की वस्तु समेत एक लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने बताया कि इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गई है। अग्नि पीड़ितों में मो. मुन्ना, मो. राशिद, मो. फारुक, मो. चुन्ना आदि शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में मो. अरशिल के घर से अचानक आग का शोला निकला और देखते ही देखते एक दर्जन घरों को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों व अग्निशामक के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
0 comments:
Post a Comment