Monday, April 2, 2012

जब्त खाद्यान्न मामले में प्राथमिकी दर्ज


अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के अररिया बस्ती में पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे द्वारा जब्त की गयी खाद्यान्न मामले में पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो. नासिर उद्दीन ने जनवितरण प्रणाली के दो दुकानदार समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए की है।
दर्ज थाना कांड संख्या 117/12 में आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि कालाबाजारी का खाद्यान्न जब्त होने की सूचना पर जब वे बैरगाछी पहुंचे तो वहां गवर्मेट आफ पंजाब तथा भारतीय खाद निगम मार्का की देर सारी बोरिया मिली। जांच के क्रम में पता चला कि जिस घर में अनाज रखा था व मकान रामेश्वर पोद्दार का है। उसमें खाद्यान्न की बोरी ओम प्रकाश पोद्दार ने रखा। जो पलासी प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार नागेश्वर पंडित एवं नंद लाल पंडित दोनों चौरी बरदबट्टा से अनाज की खरीद की थी। दर्ज प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि अनाज का भंडारण करने वाले दोनों व्यक्ति के किसी भी प्रकार अनुबंध या अनज्ञप्ति पत्र नही है। दोनों व्यक्ति कालाबाजारी की नीयत से ही सरकारी अनाज का भंडारण कर अवैध कारोबार चला रहे है।

0 comments:

Post a Comment