अररिया : मोर्निग कोर्ट होने की समुचित जानकारी के अभाव के कारण पहले दिन सोमवार को न्यायार्थियों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा। जिस कारण लोग अपने न्याय पाने की अर्जी दाखिल करने से वंचित रह गये।
जानकारी के अनुसार पिछले 31 मार्च 12 तक डे कोर्ट था, जिस कारण अधिकांश न्यायार्थी अमूमन दस बजे दिन तक कोर्ट कार्य को लेकर यहां आते रहे है। परंतु दो अप्रैल से कोर्ट मार्निग कर दिया गया जो 30 जून तक चलेगा। लेकिन समुचित जानकारी नहीं होने के कारण लोग पूर्व की तरह कोर्ट पहुंचे।
जिस कारण कई न्यायार्थियों को जमानत, अभियोग पत्र व अन्य मामलों के कार्य निष्पादन से वंचित हो जाना पड़ा।
0 comments:
Post a Comment