Thursday, April 5, 2012

सर्राफा व्यापारी भी गए हड़ताल पर


बथनाहा (अररिया) : केन्द्र सरकार द्वारा अतिरिक्त केन्द्रीय उत्पाद शुल्क लगाने के विरोध में सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी के आभूषण व्यवसायियों ने बुधवार को नेताजी चौक स्थित शंभू शिवालय में बैठक आयोजित कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता विनय सोनी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा नये नियम लगाने के कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों तथा कारीगरों पर एक्साइज डयूटी तथा अतिरिक्त कर वापस नही लिया जाता हड़ताल जारी रहेगा। व्यवसायियों तथा कारीगरों ने कहा कि इस नियम से जहां व्यवसाय चौपट हो जायेगा वही रोजी रोटी के समस्या उत्पन्न हो जायेगी।
बैठक में रतन, शिवनाथ सोनी, मुन्ना सोनी, मोहन सोनी, संतोष सोनी, राम सोनी, विनय सोनी, विजय सोनी, चुमन सोनी, जितेन्द्र सोनी, राजू सोनी सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment