Thursday, April 5, 2012

पांच किलो गांजा के साथ दो युवक पकड़ाया


बथनाहा : नेपाल के मोरंग जिला के रंगेली पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ अररिया के दो लोगों को हिरासत में लिया है।
इस संबंध में इलाका पुलिस बहादुर कार्की ने बताया कि मंगलार की सुबह सीमा पुलिस लोखरिया की गश्ती पर थी तो भारतीय नंबर की मोटर साइकिल बीआर 18/0068 से जाते हुए लोगों को देखा। संदेह के आधार पर जब जांच किया तो उनके पास से 5 किलो गांजा मिला। हिरासत में लिए गए 28 वर्षीय विजेन्द सिंह अररिया जिला के बेलगारी पंचायत एवं दरगाहा सारनपुर के ताराचन्द ठाकुर शामिल है।

0 comments:

Post a Comment