फारबिसगंज (अररिया) : तिरसकुंड गांव में शनिवार की देर शाम एक महिला की गला रेतकर हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मृतका 32 वर्षीय मुन्नी देवी के भैसूर लक्ष्मी मंडल ने नया नगर तिरसकुंड निवासी रमन दास के पुत्रों मनोज दास और सुबोध दास पर हत्या का आरोप लगाते हुए
फारबिसगंजा थाना में मामला दर्ज कराया है। कांड संख्या 121/12 के तहत बयान दर्ज कराते हुए बताया है कि घटना से कुछ दिवस पूर्व मुन्नी देवी ने जिस खेत में मक्का लगाया था उसे मवेशी के चरने से बचाने के लिए उसने थाईमेट कीट नाशक का छिड़काव किया था और उसे चरने के कारण रमन दास के एक भैंस की मौत हो गई थी। इसी सिलसिले में रमन दास के लड़के मनोज और सुबोध ने मुन्नी को जान से मारने की धमकी दी थी। मुन्नी के चाचा ने आशंका व्यक्त किया है कि मौका पाकर अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि प्राथमिकी में दुष्कर्म का कोई मामला दर्ज नही किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment