Monday, April 2, 2012

डेहटी पैक्स घोटाला: बीडीओ व नाजिर के विरूद्ध चार्जसीट दाखिल


अररिया : डेहटी पैक्स के माध्यम से करोड़ों रुपये घोटाला किए जाने मामले में अररिया के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं तत्कालीन नाजिर के विरुद्ध दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी में अनुसंधान कर्ता ने जांच पूरी कर ली है तथा कोर्ट में चार्ज सीट दाखिल कर दिया है।
उक्त दोनों मामला अररिया के तत्कालीन बीडीओ संजय कुमार द्वारा नगर थाना में दर्ज करायी गयी थी। पिछले 04 जनवरी 10 को अररिया थाने में कांड संख्या 07/10 दर्ज कराया गया, जिसमें अररिया के तत्कालीन प्रखंड नाजिर प्रदीप कुमार आरोपी बनाये गये। वहीं अररिया थाना कांड संख्या 37/10 पिछले 17 जनवरी 10 में दर्ज कराया गया जिसमें तत्कालीन निलंबित नाजिर कामेश्वर मंडल को आरोपित किया गया। उक्त दोनों मामले के अनुसंधान कर्ता ने अपना जांच पूरा कर लिया है। अररिया कांड संख्या 7/10 में नामजद अभियुक्त तत्कालीन नाजिर प्रदीप कुमार समेत अप्राथमिकी अभियुक्त बने तत्कालीन बीडीओ मो. परवेज उल्लाह के विरुद्ध आरोप पत्र संख्या 141/11 तथा पूरक सीडी नंबर 116/12 के तहत कोर्ट में चार्ज सीट समर्पित कर दिया है।
वही अररिया कांड संख्या 37/10 में अनुसंधानकर्ता ने अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए पूर्व बीडीओ मो. परवेज उल्लाह, तत्कालीन नाजिर प्रदीप कुमार समेत नामजद अभियुक्त कामेश्वर मंडल के विरुद्ध आरोप को सत्य पाया है तथा अपने सीएस संख्या 133/12 दिनांक 28 मार्च 12 के आलोक में भादवि की धारा 467, 468, 471, 420, 409 तथा 120 बी के तहत चार्ज सीट कोर्ट में प्रस्तुत किया है।
इन लोगों पर आरोप लगाया गया है कि जिला मुख्यालय में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक रहते हुए आरोपियों ने साजिश के तहत निजी लाभ के उद्देश्य से डेहटी पैक्स में सरकारी राशि जमा कराया तथा उसे गबन कर लिया। अररिया के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन मामलों का अनुसंधान किया गया।

0 comments:

Post a Comment