Monday, April 2, 2012

बैंक प्रबंधक पर मामला दायर


अररिया : दियागंज गांव के एक शिक्षित बेरोजगार युवक ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में यू. को. बैंक की रामपुर शाखा के प्रबंधक पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मामला दायर किया है। अररिया के दियागंज निवासी मो. शकील अख्तर ने कोर्ट मं केस नंबर 837सी/12 दायर किया है। इसमें यूको बैंक की रामपुर शाखा के प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता पर आरोप लगाया है कि वादी के डेयटी स्थापित के लिए दिए आवेदन स्वीकृति के बाद बैंक भेजा गया। परंतु हजारों राशि उगाही के बाद भी उसे ऋण निर्गत नहीं किया तथा मारपीट कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
वादी ने कोर्ट से इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाया है।

0 comments:

Post a Comment