Thursday, April 5, 2012

लंबित कार्यो को करें शीघ्र निष्पादन : डीएम



पलासी (अररिया) : अररिया जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को पलासी मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने आरटीपीएस मोटेशन, महादलित जमीन क्रय योजना, इंदिरा आवास, उपस्थिति पंजी सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जांच की। उन्होंने मौके पर मौजूद बीडीओ अमिताभ व सीओ अरुण कुमार शर्मा को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। मौके पर उन्होंने आरटीपीएस के तहत लंबित मोटेशन, निवासी, आय व अन्य मामलों के शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आरटीपीएस के समीप शीघ्र शेड बनवाने का कड़ा निर्देश भी दिया। मौके पर प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment