बथनाहा (अररिया) : भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के नेपाल स्थित मोरंग जिला अंतर्गत बुधनगर के ढेरियारी गांव स्थित राजा विराट दरबार के जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास मोरंग के सीडीओ तारा नाथ गौतम ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विराट प्रदेश क्षेत्र (मोरंग, सुनसरी एवं झापा जिला) के अध्यक्ष भविष्य श्रेष्ठ ने किया। इस अवसर पर सीडीओ तारानंद गौतम ने जनता से तरमदान के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि विराट क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार के साथ साथ जन सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 35 लाख रूपये की लागत से फिलहाल राजा विराट के भवन का जीर्णोद्धार एवं चारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा। इस अवसर पर विराट राजा प्राचीन दरबार खोज तथा संरक्षण समिति नेपाल के अध्यक्ष कमल किशोर यादव ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कमल किशोर यादव, मोरंग एसपी प्रदुम्न कार्की, एपीएफ एसपी राघव थापा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment