नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज बाजार स्थित श्रीश्री 108 बजरंग बली मंदिर के 80वीं वर्षगांठ एवं रामनवमी पर्व पर 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का समापन मंगलवार को हुआ। यह अष्टयाम तीन दिनों से चल रहा था। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं अष्टयाम कीर्तन का लाभ उठाया। तीन दिनों से चल रहे हरे राम हरे राम की धून पर माहौल भक्तिमय बन गया। अष्टयाम संकीर्तन में नेपाल से आयी महिला कीर्तन ने अपने कला को दिखाकर महिला पुरूष श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अष्टयाम संकीर्तन को सफल बनाने में माता प्रसाद भगत, रामप्रवेश भगत, चंपा लाल अग्रवाल, नरेश भगत, धनेश्वर ठाकुर, पुरन ठाकुर, ज्योतिष पंडित, मनोज अग्रवाल, अप्पू अग्रवाल, पवन भगत आदि की भूमिका सराहनीय रही।
0 comments:
Post a Comment