Thursday, April 5, 2012

साढ़े 19 सौ लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार


भरगामा (अररिया) : भरगामा हाट स्थित एक दुकान से मंगलवार की देर संध्या भरगामा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 400 एमएल के कुल 485 पाउच यानि 1940 लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दुकानदार पैकपार निवासी प्रमोद कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में बुधवार को अररिया भेज दिया गया है। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कई ठिकानों पर चोरी-छुपे देशी व इंगलिश शराब बेचे जाने की जानकारी भरगामा पुलिस को मिली थी। थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार ने बताया कि भरगामा हाट स्थित एक दुकान में चोरी-छुपे शराब बेचे जाने की जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से मिली। सूचना के आधार पर छापेमारी किए जाने पर पुलिस को छह बोरी में 1940 लीटर देशी शराब मिला। जिसके बाद दुकानदार पैकपार निवासी प्रमोद कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने इसे प्रथम दृष्टया कर चोरी का मामला बताते हुए जानकारी दी कि बरामद शराब मै. के.डी. लिकर एंड फर्टीलाइजर प्रा. लि. निर्मित है तथा पैकिंग जनवरी, फरवरी, मार्च 2012 एवं आपूर्ति प्रक्षेत्र अररिया लिखा पाया गया है। उन्होंने बताया कि पैकिंग पर प्रखंड स्तर एवं कंपोजिट शराब की दुकान का नाम भी लिखा है। वैसे मामले को लेकर कांड सं. 34/12 में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। छापेमारी के इस अभियान में थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार के साथ सअनि देवराज राय, शिवपूजन कुमार, रामदेव यादव व अन्य पुलिस बल भी शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment