फारबिसगंज(अररिया) : अगले माह होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों की सरगर्मी बढ़ गयी है। अभी से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। सभी वार्डो से प्रत्याशियों की संख्या अभी तो स्पष्ट नहीं हो पाया है किंतु मतदाताओं को अलग-अलग लोगों द्वारा ध्यान रखने की अपील जरूर सुननी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज नगर परिषद अंतर्गत कुल 25 वार्ड हैं और कमोवेश सभी वार्डो से कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने को कमर कस लिए हैं। जबकि इन सभी वार्डो में से अधिकतर वार्डो से वर्तमान पार्षद भी दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगे हैं। प्रत्याशियों की संभावित संख्या अधिक होने के कारण मतदाता फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि प्रत्याशी उनकी नब्ज टटोलने में लगे हुए है।
0 comments:
Post a Comment