Monday, April 2, 2012

गरीब बच्चों के बीच पुस्तक वितरित


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज स्थित सिग्नस बिहार परिसर में समारोह आयोजित कर करीब दो दर्जन गरीब स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक वितरण सिग्नस ग्रुप आफ कंपनी के डायरेक्टर संजय सिंघानिया द्वारा किया गया। उक्त छात्रों को शिशु शिक्षा सदन एवं डा. सीवी रमण एकेडमी द्वारा भी गरीबी के कारण पूरी रियायत दे रही है। बच्चों के बीच करीब 20 हजार रूपये मूल्य के पुस्तकों के वितरण के समय बच्चों में खासा उत्साह था।
इस क्रम में श्री सिघानिया ने दो अन्य गरीब बीमार बच्चे तथा एक वृद्ध महिला को सहायता के रूप में एक एक हजार रूपया दिये। मौके पर सिग्नस ग्रुप के राजेश कुमार, शिशु शिक्षा सदन सह डा. सीवी रमण के निदेशक सूर्यनारायण प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे। मौके पर श्री सिघानिया ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है।

0 comments:

Post a Comment