Wednesday, April 4, 2012

जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा का काशीबाड़ी में उद्घाटन



जोकीहाट (अररिया) : ग्रामीण इलाका में गरीबों, अल्पसंख्यकों एवं अनुसूचित जाति व जनजातियों को स्वास्थ्य जीवन उपलब्ध कराने के प्रति सरकार गंभीर है। जब तक समाज स्वस्थ्य नहीं होगा विकास की कल्पना मुश्किल है। उक्त बातें जोकीहाट रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने मंगलवार को जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा के उद्घाटन के दौरान उपस्वास्थ केन्द्र काशीबाड़ी में मंगलवार को कही। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा मोईज आलम ने उपस्थित लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाव के कई उपाय बताये। स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद ने कहा कि रोगों से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। इस स्वास्थ्य यात्रा के दौरान मरीजों के टीवी, एचआईवी, हीमोग्लोबिन तथा गर्भवती महिला व नवजात शिशुओं आदि की जांच की गयी। स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य चेतना यात्रा तीस अप्रैल तक चलेगा जो सभी पंचायतों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण भी करेगी। मौके पर जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, डीपीसी मणिन्द्र कुमार, बीसीएम शिवनंदन चौधरी, डा. एसएस अहमद, हेल्थ एजुकेटर अख्तर हुसैन, एलटी मुर्सलीन आलम, एएनएम आभा कुमारी, सुनिता कुमारी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment